स्थानीय थाना को भी नहीं दी जाती है सूचना
Advertisement
लॉज की आड़ में शरण लेते है शातिर अपराधी
स्थानीय थाना को भी नहीं दी जाती है सूचना छात्र की आर में शरण लेते हैं कुख्यात अपराधी मकान मालिक पर भी होगी कार्रवाई सहरसा नगर : मैट्रिक व इंटर के छात्र बन कर शहर के धनी आबादी वाले क्षेत्रों में रहने वाले हजारों छात्रों से रोजाना स्थानीय लोगों का वास्ता पड़ता है. लेकिन समाज […]
छात्र की आर में शरण लेते हैं कुख्यात अपराधी
मकान मालिक पर भी होगी कार्रवाई
सहरसा नगर : मैट्रिक व इंटर के छात्र बन कर शहर के धनी आबादी वाले क्षेत्रों में रहने वाले हजारों छात्रों से रोजाना स्थानीय लोगों का वास्ता पड़ता है. लेकिन समाज में उनका परिचय महज एक छात्र के रूप में ही होती है. मकान मालिक घर का एक छोटा सा हिस्सा देकर सिर्फ किराया वसूली तक ही अपनी जिम्मेवारी को समझता है. जबकि इन अपरिचित चेहरों के बीच में क्षेत्र के कई कुख्यात अपराधी भी शरण ले लेते हैं. जिन पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ती है. कुख्यात किस्म के लोग अपराध करने के बाद इन आवासीय घरों में दुबके रहते हैं.
इन जगहों पर लेते हैं आश्रय
शहर के गंगजला, बटराहा, कृष्णा नगर, गांधी पथ, नया बाजार, रिफ्यूजी कॉलनी, अली नगर, सहरसा बस्ती, बायपास रोड में हजारों की तादाद में छात्र रहते हैं. जहां नियम को ताक पर रख मकान मालिक सदर थाना को सूचना दिये बगैर सिर्फ किराये की उगाही करते हैं.
कई बार हुआ है उद्भेदन
शहर के लॉज में अनाधिकृत रूप से रहने वाले अपराधियों के गिरोह को पकड़ने में पुलिस को कई बार कामयाबी मिल चुकी है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह बताते हैं कि पुलिस अपराधियों के अलावा शरण देने वाले मकान मालिक पर भी प्राथमिकी करती है. ज्ञात हो कि सदर थाना क्षेत्र के बटराहा व गंगजला मोहल्ले में दर्जनों हत्या व लूट में संलिप्त एवं अपराध की योजना बनाते कुख्यातों को दबोचा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement