सूचना पर पहुंचे सीआरसी कॉर्डिनेटर भी बने बंधक
Advertisement
ग्रामीणों ने शिक्षकों को बनाया बंधक
सूचना पर पहुंचे सीआरसी कॉर्डिनेटर भी बने बंधक सत्तरकटैया : सत्तर पंचायत के एनपीएस सहरबा विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व सीआरसी कॉर्डिनेटर को ग्रामीणों ने बुधवार को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कई तरह की अनियमितता है. लेकिन प्रखंड से जिले तक के पदाधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई […]
सत्तरकटैया : सत्तर पंचायत के एनपीएस सहरबा विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व सीआरसी कॉर्डिनेटर को ग्रामीणों ने बुधवार को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कई तरह की अनियमितता है. लेकिन प्रखंड से जिले तक के पदाधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे सुशील कुमार व सुनील कुमार ने बताया कि इस विद्यालय में वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 की छात्रवृति राशि का अभी तक वितरण नहीं किया गया है.
रसोई घर निर्माण के नाम पर वर्ष 2014 में ही प्रधानाध्यापिका सुनीला कुमारी ने अपने पति अरविंद सिंह के नाम पर चेक से निकासी कर गबन कर लिया है. कई बच्चों को अभी तक पोशाक की राशि नहीं मिली है. पठन-पाठन की स्थिति काफी खराब बनी हुई है. मध्याह्न भोजन प्रत्येक दिन मीनू के अनुसार नहीं बनाया जाता है. विद्यालय संचालन से संबंधित कोई भी पंजी विद्यालय में नहीं रखा जाता है. विद्यालय शिक्षा समिति के निर्णय के आलोक में कोई काम नहीं किया जाता है.
ग्रामीणों के कहने पर केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों ने विद्यालय खुलते ही प्रधानाध्यापिका सहित वरीय शिक्षक रंधीर कुमार, सहायक शिक्षक राजकुमार और डिम्पल कुमारी को बंधक बना लिया. मामले की जानकारी होने पर सीआरसी कॉर्डिनेटर महेश कुमार पहुंचे, उसे भी बंधक बना लिया.
सीआरसी कॉर्डिनेटर द्वारा जानकारी देने के बाद बीडीओ पवन कुमार ठाकुर, सीआरसीसी गजेंद्र कुमार, तेजनारायण कुमार, एमडीएम प्रखंड संसाधन सेवी गौरव कुमार व पंचायत सचिव अजय कुमार यादबेंदु पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शिक्षकों को मुक्त कराया. पदाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत की जांच की तो उसे सही पाया गया.
विद्यालय में गुरूवार को भी कोई पंजी मौजूद था. इस मामले में पूछने पर बीडीओ पवन कुमार ठाकुर व बीइओ राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापिका को प्रभाव मुक्त किया जायेगा और वरीय शिक्षक के साथ वि शि स के सचिव के साथ खाता का संचालन कर एक सप्ताह के अंदर छात्रवृति राशि का वितरण करा दिया जायेगा.
इधर प्रधानाध्यापिका ने भी तत्काल प्रभाव से शिक्षिका सुनीला कुमारी को निलंबित करते नियोजन इकाई को विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement