21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है…

गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों ने की खरीदारी स्टीकर, बैज व बैंड की अधिक रही मांग सहरसा नगर : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को प्रत्येक वर्ष की तरह ही हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाने के लिए शहर से लेकर गांव तक में बन रही फिजा को महसूस किया जा सकता है. सभी सरकारी विभागों […]

गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों ने की खरीदारी

स्टीकर, बैज व बैंड की अधिक रही मांग
सहरसा नगर : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को प्रत्येक वर्ष की तरह ही हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाने के लिए शहर से लेकर गांव तक में बन रही फिजा को महसूस किया जा सकता है.
सभी सरकारी विभागों से लेकर विद्यालयों में प्रबंधन द्वारा जहां रंग-रोगन के कार्य को पूरा करवाया जा चुका है. वहीं कई निजी विद्यालय सहित स्वयंसेवी संगठनों व समाजसेवी कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
सोमवार को जगह-जगह पर गणतंत्र दिवस के मौके पर उपयोग होने वाली सामग्रियों की लोगों ने खूब खरीदारी की. इसके अलावा कई निजी संस्थानों में गणतंत्र दिवस व पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी बाल कलाकारों द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.
तिरंगे पर नहीं है दिखा महंगाई का असर
देश की आम जनता महंगाई बढ़ने से कितनी भी त्रस्त क्यों न हो, लेकिन बाजार में बिक रहे तिरंगे झंडे से लेकर स्टीकर, बैज व बैंड आदि सामानों की कीमतों में निर्माताओं द्वारा किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं कर लोगों को राहत जरूर दी गयी है. स्थानीय कारोबारी दिलखुश शर्मा कहते हैं कि सभी समान दिल्ली से मंगवाते हैं, इन पर महंगाई का कोई असर नहीं है. पूर्व के वर्षों की तरह ही वस्तुओं का मूल्य यथावत है.
बैंड हो या बैज, डिमांड कायम
गणतंत्र दिवस के मौके पर अमूमन झंडे या रस्सी की बिक्री ही होती है. इसमें लोगों द्वारा साइज के अनुसार झंडा व सामान्यत: 14 मीटर रस्सी की खरीद की जाती है. इसके अलावा हैंड बैंड व बैज भी काफी लोगों की पसंद बनी रही. दुकानदार बताते हैं कि प्लास्टिक झंडा एक-पांच रुपये, टोपी 15 से 35 रुपये, तिरंगा पट्टा 25 रुपये, बैज 8 से 15 रुपये, बैंड 10 रुपये, स्टीकर 5 रुपये, कपड़ा का झंडा 70 रुपये से 100 रुपये, टेबल फ्लैग 70 रुपये, टेबल वाच 90 रुपये, रस्सी 14 रुपये मीटर की दर से बाजार में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें