21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैल रही बीमारी. घर-घर घुस रहा है मुख्य नाले का गंदा पानी, नहीं हो रही है सफाई

गांधी पथ से क्या दुश्मनी है नप को! त्राहिमाम कर रहे हैं लोग सहरसा मुख्यालय : शहर के गांधी पथ के नालों की स्थिति देख यह कहने में अतिश्योक्ति नहीं होगी कि नगर परिषद का इस वार्ड से छत्तीस का आंकड़ा है. परिषद वार्ड के नालों की सफाई में कोई दिलचस्पी नहीं लेता है. स्थानीय […]

गांधी पथ से क्या दुश्मनी है नप को!

त्राहिमाम कर रहे हैं लोग
सहरसा मुख्यालय : शहर के गांधी पथ के नालों की स्थिति देख यह कहने में अतिश्योक्ति नहीं होगी कि नगर परिषद का इस वार्ड से छत्तीस का आंकड़ा है. परिषद वार्ड के नालों की सफाई में कोई दिलचस्पी नहीं लेता है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी नालों के सफाई की जिम्मेवारी लेते नहीं दिख रहे हैं.
सफाई नहीं होने से नालों का सड़ा, बदबूदार व काला पानी उफना रहा है. दर्जनों घरों के निकासी नाले से यह गंदा पानी वापस घरों में जा रहा है. इससे लोग बीमार होते जा रहे हैं. हैजा, मलेरिया, कै, दस्त, बुखार, सरदी, खांसी अादि से पीड़ित हो रहे हैं. नप की लापरवाही ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. नप सहित वार्ड पार्षद से शिकायत करने का असर भी कुछ नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें