27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगान वसूली को आपके गांव पहुंचेंगे हल्का कर्मचारी

मौजावार वसूली स्थल पर कटेगा लगान रसीद महिषी : प्रखंड क्षेत्र में भू लगान आपके गांव आपके हल्का कर्मचारी की व्यवस्था सुनिश्चित कर अंचल कार्यालय में सर्वसाधारण के नाम सूचना टांगी गयी है. सीओ रमण कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा क्षेत्र के नौ हल्कों में 73 लाख राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया […]

मौजावार वसूली स्थल पर कटेगा लगान रसीद

महिषी : प्रखंड क्षेत्र में भू लगान आपके गांव आपके हल्का कर्मचारी की व्यवस्था सुनिश्चित कर अंचल कार्यालय में सर्वसाधारण के नाम सूचना टांगी गयी है. सीओ रमण कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा क्षेत्र के नौ हल्कों में 73 लाख राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. क्षेत्र के भू धारकों को सहज व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की मंशा से विभिन्न पंचायतों के विभिन्न वसूली स्थलों को चिह्नित कर लगान रसीद काटने की व्यवस्था की गयी है.
24 जनवरी को मध्य विद्यालय बलुआहा, 25 को मध्य विद्यालय सरौनी व 27 को मध्य विद्यालय पोखरभिंडा में राजस्व कर्मचारी चतुर्भुज मिश्र लगान रसीद काटेंगे. इन्हीं तिथियों में क्षेत्र के सिरवार मवि, मवि बघौंड़, मवि बिजवार, प्रवि नजौरी, मवि धनौज, मवि राजनपुर, चतरिया मवि तरही, प्रावि बहरामपुर, मवि गंडौल, भेलाही मदरसा, प्रावि कुंदह, बाढ़ आश्रय स्थल समानी, मनोबर मवि में कैंप लगाकर क्रमश: नाथो सिंह, श्याम प्रसाद सिंह जनार्दन सिंह व अनिल दास वसूली सुनिश्चित करेंगे. इसमें भूधारकों को घर पर सुविधा मिलेगी व सहज में काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें