मामला केंद्रीय गृहमंत्री के घर हुई चोरी का
Advertisement
15 दिन बाद भी चोरी का नहीं हुआ उद्भेदन
मामला केंद्रीय गृहमंत्री के घर हुई चोरी का ताला तोड़ व हैंडिल काट चोरों ने दिया था घटना को अंजाम सहरसा सिटी : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव नीतेश कुमार झा के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 स्थित घर में बीते छह जनवरी को हुई चोरी के पन्द्रह दिन बाद भी पुलिस मामले […]
ताला तोड़ व हैंडिल काट चोरों ने दिया था घटना को अंजाम
सहरसा सिटी : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव नीतेश कुमार झा के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 स्थित घर में बीते छह जनवरी को हुई चोरी के पन्द्रह दिन बाद भी पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. जिसके कारण पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठना शुरू हो गया है.
लोगों में चर्चा आम है कि मामला हाई प्रोफाइल हो या आम, पुलिस अपने ढंग से ही काम करती है. हालांकि पुलिस ने जिस तत्परता से कार्य शुरू किया था. लोगों को लगा था कि पुलिस जल्द ही मामले का पटाक्षेप करेगी. लेकिन मामले में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है. अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या करती है.
मामला के हाई प्रोफाइल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस के वरीय अधिकारी से लेकर कनीय अधिकारी तक लगातार मामले के उद्भेदन के लिये प्रयासरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement