प्रखंड क्षेत्र का पशु चिकित्सालय बदहाल सोनवर्षा राज. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय समेत नवसृजित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय लगमा तथा मंगुवार सिर्फ नाम के पशु चिकित्सालय के रूप में रह गये हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय तो कभी – कभी खुलती है. लेकिन लगमा एवं मंगुवार के नवसृजित पशु चिकित्सालय का ताला उद्घाटन वर्ष के बाद आज तक नहीं खुल पाया. जाहिर है ग्रामीण क्षेत्रों की बहुसंख्यक आबादी जो मवेशी पालन के जरिये अपने परिवार का जीवन यापन करती है उसे अपने मवेशियों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए निजी चिकित्सकों के भरोसे ही रहना पड़ता है. प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में पदस्थापित टीभीओ डॉ तारणी प्रसाद मंडल एक साथ सौर बाजार प्रखंड मुख्यालय, लगमा, मंगुवार स्थित पशु चिकित्सालय के प्रभार में हैं. जाहिर है एक साथ चार-चार पशु चिकित्सालय के टीभीओ से कैसे अस्पताल चलाना संभव हो पायेगा. पशु चिकित्सालय की दुर्दशा सिर्फ यहीं समाप्त नहीं होती. प्रखंड मुख्यालय सहित मंगुवार तथा लगमा के अस्पताल में एक टीभीओ को छोड़कर एक भी स्टॉफ नहीं है. सूत्रों के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत पशुधन सहायक उमेश यादव, चौकीदार रामचंद्र प्रसाद गुप्ता एक माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं. ऐसे में चार-चार अस्पतालों का ताला खोलने, झाड़ू देने तथा मवेशियों का इलाज करने की सारा कार्य प्रभारी चिकित्सक के ही भरोसे है. जाहिर है पशुपालकों के पशुधन की रक्षा सरकार द्वारा तो संभव नहीं है. फोटो- अस्पताल 23- बंद पड़ा प्रखंड पशु अस्पताल
BREAKING NEWS
प्रखंड क्षेत्र का पशु चिकत्सिालय बदहाल
प्रखंड क्षेत्र का पशु चिकित्सालय बदहाल सोनवर्षा राज. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय समेत नवसृजित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय लगमा तथा मंगुवार सिर्फ नाम के पशु चिकित्सालय के रूप में रह गये हैं. प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय तो कभी – कभी खुलती है. लेकिन लगमा एवं मंगुवार के नवसृजित पशु चिकित्सालय का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement