23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलेगा बुलडोजर तो करेंगे आत्मदाह

चलेगा बुलडोजर तो करेंगे आत्मदाह अतिक्रमण हटाने का मुद्दा, अतिक्रमणकारियों ने दी आत्मदाह की धमकीआज अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजरप्रशासन और अतिक्रमणकारी आमने-सामनेप्रतिनिधि, सिमरी नगररेलवे द्वारा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अवैध कब्जा कर अनधिकार रूप से व्यवसाय व आवास के रूप मे इस्तेमाल करने वालों के घर और दुकान पर आज सुबह आठ बजे से बुलडोजर […]

चलेगा बुलडोजर तो करेंगे आत्मदाह अतिक्रमण हटाने का मुद्दा, अतिक्रमणकारियों ने दी आत्मदाह की धमकीआज अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजरप्रशासन और अतिक्रमणकारी आमने-सामनेप्रतिनिधि, सिमरी नगररेलवे द्वारा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अवैध कब्जा कर अनधिकार रूप से व्यवसाय व आवास के रूप मे इस्तेमाल करने वालों के घर और दुकान पर आज सुबह आठ बजे से बुलडोजर चलाया जायेगा. जिस वजह से रेल की जमीन पर अतिक्रमण कर चुके लोगों की धुकधुकी बढ गयी है. इधर रविवार को भी दिन भर रेल से जुड़े अधिकारियो का दौरा सिमरी बख्तियारपुर मे जारी रहा. वही दूसरी ओर रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर चुके लोग भी रविवार को दिन भर अपने जनप्रतिनिधि से कार्यवाई रुकवा देने की गुहार लगाते दिखे. वही रविवार को रेलवे द्वारा मालगोदाम रोड सहित अतिक्रमित क्षेत्र मे ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना देकर 17 जनवरी तक अतिक्रमित भूमि को खाली कराने की बात कही गयी. कहा गया कि अगर व्यवसायी या निवासी उक्त अवधि के अंदर रेल अतिक्रमित भूमि खाली नही करते हैं तो बाध्य हो कर रेल प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी और अतिक्रमित भूमि को खुद खाली करवायेगी और उस पर आया सारा खर्च अतिक्रमण करने वाले को भुगतना पड़ेगा. बसे परिवारों ने दी आत्मदाह की धमकीपिछले कई दिनों से जारी माथापच्ची के बीच रविवार को रेलवे की जमीन पर घर बना गुजर-बसर कर रहे मल्लिक टोला के लगभग बीस परिवारों ने स्टेशन अधीक्षक को आवेदन दे कर आत्मदाह की धमकी दी है. इस बाबत महादलित परिवार वालों ने अपने घर के पास जमा होकर रेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास को आवेदन भी दिया. दिये आवेदन में महादलित परिवार के मुन्नी देवी, सुभाष मल्लिक, जोहन मल्लिक, विनोद मल्लिक, रीता देवी, लखिया देवी आदि ने कहा है कि सुन्दरीकरण के नाम पर रेलवे हम महादलित परिवार को बेघर करना चाह रही है. आज तक ना तो केंद्र सरकार और ना ही बिहार सरकार ने हम महादलित को कोई जमीन दी और ना आवास दिया. अब यदि रेल इस ठंड में अमानवीय व्यवहार करती है तो हम सभी महादलित परिवार अपने बाल-बच्चों के साथ सोमवार को आत्मदाह कर लेंगे.नेताओं का आना-जाना शुरूमामले के तूल पकड़ते ही राजनेताओं का आना जाना भी शुरू हो गया है. रविवार शाम जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम, नगर अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोवर आलम सहित युवा शक्ति कार्यकर्ताओं ने सिमरी बख्तियारपुर आ कर अतिक्रमित दुकानदारों और आवास बना रह रहे लोगों से उनका हाल जाना और सांसद पप्पू यादव को दूरभाष के माध्यम से जमीनी हकीकत से अवगत कराया. वही जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन भी रविवार दिन भर अतिक्रमणकारियों के साथ बैठक करते दिखे. ज्ञात हो कि यह अतिक्रमण का मुद्दा इस सप्ताह सोमवार को उस समय चर्चा में आया जब समस्तीपुर रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता तरुण कुमार दास के नेत्तृत्व में रेलवे की टीम ने मालगोदाम से लेकर सरकारी पोखर तक स्थित दुकान व आवास पर नोटिस चिपका तीन दिनों के अंदर स्वेच्छा से खाली करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि रेलवे ने अतिक्रमण हटाने की तारीख 18 जनवरी तय की है. जिसके बाद सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद के निर्देश पर अंचल अधिकारी धर्मेन्द्र पंडित को दंडाधिकारी के रूप मे नियुक्त किया गया है. वही शुक्रवार को जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के नेत्तृत्व मंे अतिक्रमणकारी व्यापारियों ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक पर एक बैठक की और पैदल मार्च कर अनुमंडल पहुंच एसडीओ सुमन प्रसाद साह का घेराव करते हुए ज्ञापन सौपा. इधर अतिक्रमण का यह मामला कोर्ट पहुंच गया है. जानकारी मुताबिक जिप उपाध्यक्ष के पिता रामेश्वर प्रसाद रंजन ने माननीय उच्च न्यायालय पटना में एक रिट याचिका दायर कर दी है और सहरसा जिलाधिकारी, आरक्षी निरीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, स्टेशन अधीक्षक सिमरी बख्तियारपुर, रेल थाना सहरसा को आवेदन दे कर यह मांग कि है किजब तक माननीय उच्च न्यायालय का आदेश नही आ जाता तब तक खाली करने की कार्यवाई स्थगित की जाये.फोटो- रेल 13 – अतिक्रमित रेल की जमीनफोटो- रेल 14 – जन अधिकार पार्टी के नेता बैठक करते हुएफोटो- रेल 15 – महादलित परिवार———आठ दिनों के लिए लाइन नंबर एक ब्लॉकसिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का उंचीकरण कार्य शुरूकाफी दिनों बाद आयी कार्य में रफ्तारसिमरी नगरपूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार से तेज गति से उंचीकरण का काम शुरू हो गया. जिस कारण 17 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक स्टेशन के लाइन संख्या एक पर रेल परिचालन बाधित रहेगा. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार विश्वास ने बताया कि अगले आठ दिनों तक स्टेशन उंचीकरण के कार्य की वजह से लाइन संख्या दो और तीन से ही सिर्फ ट्रेने पास करेंगी. वही इस दौरान लाइन संख्या एक ब्लॉक रहेगा. वही रविवार को कार्य प्रारम्भ के पहले दिन आइओडब्लू संजीव कुमार की देखरेख में स्टेशन के प्लेटफार्म पर जेसीबी मशीन द्वारा कार्य प्रारम्भ करवाया गया. ज्ञात हो कि बीते साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 28 अगस्त को खगडि़या के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से एमपी फंड के 80 लाख रुपए की राशि से प्लेटफॉर्म उंचीकरण कार्य का शिलान्यास किया था. साथ ही डीआरएम ने घोषणा की थी कि दो करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से प्लेटफॉर्म नम्बर दो का उंचीकरण सहित उपरीगामी पुल का निर्माण होगा. लेकिन वक्त के आलोक मे पहली घोषणा की ही रफ्तार इतनी सुस्त है कि अगली घोषणा के हश्र की कल्पना की जा सकती है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम के सहरसा आगमन को लेकर आनन-फानन मे कार्य शुरू करवाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें