रोजाना चलेगी वैशाली, पटना के लिए रात्रिकालीन ट्रेन प्रभात खास जानकी व कोसी एक्सप्रेस का बनमनखी तक विस्तार जनता की चिरपरिचित मांग हुई पूरी, प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा सांसद ने कहा, मंत्रालय ने बोर्ड को दी स्वीकृति दिल्ली जाने की परेशानी हुई कम, गरीब रथ व पुरबिया पर कम होगा यात्रियों का बोझरेल मंत्रालय से मिली स्वीकृति, मार्च से परिचालन की संभावना प्रतिनिधि, सहरसा नगरसाल के शुरुआती दौर में कोसी क्षेत्र के लोगों को रेल मंत्रालय द्वारा बड़ी सौगात दी गयी है. जिसके तहत फिलवक्त बरौनी से रोजाना नई दिल्ली तक चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार कर सहरसा किया जा रहा है. जो रोजाना सहरसा से दिल्ली के लिए परिचालित की जायेगी. वहीं रात के समय पटना जाने के लिए रोजाना एक्सप्रेस ट्रेन की स्वीकृति भी दे दी गयी है. सांसद पप्पू यादव ने बताया कि रेलवे वित्तीय वर्ष 2015-16 में ही सहरसा से उक्त दोनों ट्रेन का परिचालन शुरु कर देगी. सांसद श्री यादव ने बताया कि सहरसा से वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अलावा रात में रोजाना पटना के लिए नई ट्रेन चलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुरलीगंज से भाया सहरसा, पटना होते हुए हटिया तक जाने वाली कोसी एक्सप्रेस का विस्तार बनमनखी तक कर दिया गया है. इसके अलावा सहरसा से रोजाना चलने वाली जानकी एक्सप्रेस को भी विस्तार देकर बनमनखी तक कर दिया गया है. जानकी को रोजाना बनमनखी से भाया सहरसा होते हुए दरभंगा, मधुबनी से जय नगर तक चलाया जायेगा. सांसद श्री यादव ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा उक्त सभी ट्रेनों की स्वीकृति रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. जिनके द्वारा परिचालन को लेकर समय सारणी को अंतिम रूप दिया जायेगा. ज्ञात हो कि प्रभात खबर द्वारा विगत कई वर्ष से वैशाली एक्सप्रेस के विस्तार व पटना के लिए रात्रि ट्रेन चलाने की मांग को मुद्दा बना रेल मंत्रालय व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट किया जा रहा था. सांसद ने दिया साधुवादकोसी क्षेत्र को बजट से पूर्व रेलवे द्वारा दी गयी सौगात के बाद सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री सहित रेल मंत्री को साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी बजट में भी उत्तर बिहार के लोगों को रेलवे कई नयी रेलगाड़ी देने की योजना बना रही है. फोटो- पप्पू 16
BREAKING NEWS
रोजाना चलेगी वैशाली, पटना के लिए रात्रिकालीन ट्रेन
रोजाना चलेगी वैशाली, पटना के लिए रात्रिकालीन ट्रेन प्रभात खास जानकी व कोसी एक्सप्रेस का बनमनखी तक विस्तार जनता की चिरपरिचित मांग हुई पूरी, प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा सांसद ने कहा, मंत्रालय ने बोर्ड को दी स्वीकृति दिल्ली जाने की परेशानी हुई कम, गरीब रथ व पुरबिया पर कम होगा यात्रियों का बोझरेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement