27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान मैट्रिक परीक्षा पर है पैनी नजर

सावधान मैट्रिक परीक्षा पर है पैनी नजर नकल कराने वालों की खैर नहीं, प्रशासन कर रहा पूरी तैयारीजिलाधिकारी के पास केंद्रों के नामों का प्रस्ताव भेजापिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पांच हजार से अधिक छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिलप्रतिनिधि, सहरसा शहरमैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के […]

सावधान मैट्रिक परीक्षा पर है पैनी नजर नकल कराने वालों की खैर नहीं, प्रशासन कर रहा पूरी तैयारीजिलाधिकारी के पास केंद्रों के नामों का प्रस्ताव भेजापिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पांच हजार से अधिक छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिलप्रतिनिधि, सहरसा शहरमैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग कदाचार रोकने के लिए कमर कस चुकी है. विभागीय निर्देश के आलोक में परीक्षा केंद्रों के भौतिक सत्यापन के लिए जिलाधिकारी के पास केंद्रों के नामों का प्रस्ताव भेज दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पांच हजार से अधिक छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में लगभग 21 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. जबकि वर्ष 2016 की परीक्षा में 25 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले से 22 परीक्षा केंद्रों के नामों का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसे सत्यापन के बाद घोषित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कदाचार पर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी की जा रही है. किसी भी प्रकार के कदाचार पर पूरी तरह नकेल कसी जायेगी. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही मजिस्ट्रेटों की सतत निगरानी जारी रहेगी. परीक्षा केंद्रों के ईद -गिर्द अभिभावकों की लगने वाली भीड़ को सख्ती से हटाया जायेगा. मालूम हो कि पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार की गंगा बही थी. अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पायी थी. इस बार ऐसा न हो, इसके लिए शिक्षा विभाग अभी से ही पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक व 22 फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इंटर की परीक्षा के लिए 17 केंद्र बनाये गये हैं. जबकि लड़कियों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. लड़कियों के लिए सिमरी बख्तियारपुर में 2 केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों के सत्यापन के लिए डीएम को भेजा गया है.वहीं मैट्रिक परीक्षा के लिए 22 केंद्र प्रस्तावित है, जिनमें 7 केंद्र छात्राओं के लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें