21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज: घर से निकलते ही आता है सड़क जाम का ख्याल

ओवरब्रिज: घर से निकलते ही आता है सड़क जाम का ख्याल प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगर बंगाली बाजार में ओवरब्रिज की उम्मीद लिए जिले के लोग नये साल में प्रवेश कर चुके हैं. नव वर्ष शुरू होते ही क्षेत्र के माननीय लोग भी पुल निर्माण का आश्वासन देकर जाम में फंसे […]

ओवरब्रिज: घर से निकलते ही आता है सड़क जाम का ख्याल प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगर बंगाली बाजार में ओवरब्रिज की उम्मीद लिए जिले के लोग नये साल में प्रवेश कर चुके हैं. नव वर्ष शुरू होते ही क्षेत्र के माननीय लोग भी पुल निर्माण का आश्वासन देकर जाम में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सोमवार को सहरसा पहुंच रहे रेलवे के डीआरएम से भी लोगों को उम्मीद फिर से लगी हुई है कि सड़क जाम से निजात के लिए सुधांशु शर्मा भी भरोसे को बरकरार रखेंगे. जनता भी सकारात्मक पहल के लिए आशान्वित है. प्रभात खबर द्वारा ओवरब्रिज के मुद्दे पर निरंतर की जा रही रायशुमारी में यह बातें प्रमुखता के साथ सामने आ रही है. पाठकों का कहना है कि सभी प्रकार का संसाधन उपलब्ध रहने के बावजूद चिलचिलाती धूप और कड़ाके की ठंड में महाजाम के दौरान वे पल-पल कु व्यवस्था के शिकार होते हैं. यह सवाल मस्तिष्क में कौंधता रहता है कि आखिर हम कब तक चुप्पी साधे रहेंगे. लोगों का कहना है कि राज्य सरकार राज्यांश देकर कार्य को आगे बढ़ाये. घरों से निकलते वक्त लोगों के मस्तिष्क में कार्यस्थल से ज्यादा वहां तक पहुंचने की परेशानी चुनौती बन सामने आती रहती है. जाम से हालात बदतर हैशिवम कहते हैं कि ओवरब्रिज नहीं बनने से आमलोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है. जनप्रतिनिधियों को ओवरब्रिज के लिए संघर्ष करना चाहिए. प्रीति सिंह कहती है कि सीएम नीतीश कुमार को ओवरब्रिज के लिए पहल करनी चाहिए. ओवरब्रिज के बिना कोसी में विकास का दावा गलत होगा. बंटी कहते हैं कि ओवरब्रिज जनता की मांग है, जनप्रतिनिधियों को संघर्ष करना होगा. शशांक कहते हैं कि ओवरब्रिज के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि जनता को भ्रमित कर रहे हैं.सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है. जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 फोटो – जाम 3 – यह तस्वीर दोपहर साढ़े बारह बजे बंगाली बाजार रेलवे ढाला की है, जिसे हमारे पाठक अभिषेक झा ने भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें