29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाटाया जायेगा स्टेशन परिसर से अतिक्रमण

ऊंची कूद में नेहा व लंबी कूद में गुड़िया ने मारी बाजी आक्रोशित छात्र शुक्रवार को करेंगे विद्यालय में तालाबंदी बंदियों को हाजत में नहीं मिलता कंबल व भोजन आज भी सवा रुपये में ही भोजन देने का है प्रावधान सौरबाजार : समय के साथ परिवेश बदलता गया, लेकिन बिहार पुलिस की नियमावली नहीं बदल […]

ऊंची कूद में नेहा व लंबी कूद में गुड़िया ने मारी बाजी

आक्रोशित छात्र शुक्रवार को करेंगे विद्यालय में तालाबंदी
बंदियों को हाजत में नहीं मिलता कंबल व भोजन
आज भी सवा रुपये में ही भोजन देने का है प्रावधान
सौरबाजार : समय के साथ परिवेश बदलता गया, लेकिन बिहार पुलिस की नियमावली नहीं बदल पायी है. नियमावली की प्रस्तावना से लेकर आज तक थाना हाजत में बंद कैदियों के भोजन के लिए महज एक रूपया 25 पैसा ही व्यय किए जाने का प्रावधान है. सवाल यह है कि आज जब एक प्याले चाय की बाजार कीमत पांच रुपये है. तब सवा रुपये में भोजन कहां से मिलेगा. जिला मुख्यालय के आलाधिकारी के आदेश पर हाजत के बंदियों के लिए कंबल की उपलब्धता के संबंध में पूछा जाता है.
यहां स्थिति यह है कि ओढ़ने की बात तो दूर हाजत में बैठने के लिए चटाई तक की व्यवस्था नहीं है. पुलिस महकमा हाई प्रोफाइल तरीके से अनुसंधान के लिए हजारों की राशि खर्च कर परिणाम के लिए एड़ी-चोटी एक किए रहती है. लेकिन गिरफत्तार किए गए आरोपियों के लिए वही पुरानी व्यवस्था कायम है. इस ठंड में वैसे आरोपियों को परिजनों के द्वारा ही कंबल, भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि सरकार की व्यवस्था के अनुसार ही कर्तव्य निर्वहन किया जा रहा है. वैसे थाना स्तर पर भी बंदी का ख्याल रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें