सोनवर्षा राज (सहरसा) : स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सोनवर्षा के चबियारी टोला वार्ड नंबर-13 में रविवार रात एक महिला को जहर खिलाकर मार दिया गया तथा सोमवार को आनन-फानन उसका शव जला दिया. बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा गांव निवासी नंदलाल मुखिया की 25 वर्षीया पुत्री सोबिया की शादी दो वर्ष पूर्व सोनवर्षा निवासी राजकुमार मुखिया के साथ हुई थी.
इससे आठ-नौ माह का एक लड़का भी है. सोमवार की सुबह मृतका के पिता को एक अंजान आदमी ने फोन पर कहा कि तुम्हारी लड़की की तबियत खराब है. वह जब भाग कर अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा कि उसकी बेटी की मौत हो चुकी तथ शव के मुंह से झाग निकल रहा था.