रेलवे ने जारी किया फरमान, खाली होगी रेलवे की जमीन रेलवे की टीम ने दिया नोटिस, दुकानदारों में हड़कंपप्रतिनिधि, सिमरी नगर सोमवार की सुबह सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक के निकट मालगोदाम रोड में उस समय दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया, जब रेलवे की टीम अनधिकृत रूप से रेल की जमीन पर कब्जा किये हुए दुकानदारों को नोटिस करने पहुंची़ मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजे सहरसा से सहायक मंडल अभियंता तरुण कुमार दास के साथ रेल की पूरी टीम सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची. सिमरी बख्तियारपुर पहुंचने के बाद टीम से जुड़े सदस्यों ने रेल की जमीन पर रह रहे दुकानदारों का रसीद चेक किया. जिन दुकानदारों की रसीद थी, उन्हें बख्श दिया गया. जबकि जिन दुकानदारों के पास रसीद नहीं थी, उनकी दुकान में नोटिस चिपकाया गया़ नोटिस में कहा गया कि तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण खाली कर दें. अन्यथा सभी अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया जायेगा़ लगभग चार घंटे तक चले रेलवे के इस अभियान से मालगोदाम रोड के दुकानदारों में हड़कंप मच गया़ कुछ रेल की जमीन पर अनधिकृत रूप से कब्जा किये दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़े हुए तो कुछ दुकान पर बच्चे को बिठा चलते बने़ वहीं इस संबंध में सहायक मंडल अभियंता तरुण दास ने बताया कि तीन दिनों के अंदर यदि सभी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनपर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी और बलपूर्वक उनका अतिक्रमण हटाया जायेगा़ ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से सिमरी बख्तियारपुर में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा गर्माया हुआ है, जो काफी हद तक राजनीतिक रूप लेता दिख रहा है़ वहीं सोमवार को हुई कार्रवाई के बाद भी तरह तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है़ रेलवे के इस अभियान में आरपीएफ रंजीत कुमार चौधरी, शत्रुघ्न, कुंदन, नंद कुमार, सुधीर सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – रेल 8 – दुकान पर नोटिस चिपका रही रेलवे की टीम
BREAKING NEWS
रेलवे ने जारी किया फरमान, खाली होगी रेलवे की जमीन
रेलवे ने जारी किया फरमान, खाली होगी रेलवे की जमीन रेलवे की टीम ने दिया नोटिस, दुकानदारों में हड़कंपप्रतिनिधि, सिमरी नगर सोमवार की सुबह सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक के निकट मालगोदाम रोड में उस समय दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया, जब रेलवे की टीम अनधिकृत रूप से रेल की जमीन पर कब्जा किये हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement