21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ ने डीइओ को सौंपा 10 सूत्री मांगों का स्मारपत्र

संघ ने डीइओ को सौंपा 10 सूत्री मांगों का स्मारपत्र सहरसा शहर. बिहार टीइटी-एसटीइटी शिक्षक संघ की बैठक जिला कार्यालय में हरेराम भगत की अध्यक्षता हुई. जिसमें शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि मुख्य 10 समस्याओं का लिखित ज्ञापन डीइओ को सौंपा जाय. संघ के शिष्टमंडल ने नियमित […]

संघ ने डीइओ को सौंपा 10 सूत्री मांगों का स्मारपत्र सहरसा शहर. बिहार टीइटी-एसटीइटी शिक्षक संघ की बैठक जिला कार्यालय में हरेराम भगत की अध्यक्षता हुई. जिसमें शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि मुख्य 10 समस्याओं का लिखित ज्ञापन डीइओ को सौंपा जाय. संघ के शिष्टमंडल ने नियमित ससयम वेतन भुगतान, सेवापुस्तिका अद्यतन करने, अंतर वेतन भुगतान अप्रशिक्षितों को प्रशिक्षित करने, वरीयता को लागू करने, वार्षिक अवकाश तालिका निर्धारण में संघ के अध्यक्ष को आमंत्रित करने, जिले की बैठक में संघ प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीइओ को सौंपा. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर विभाग एक सप्ताह तक विभाग समुचित कार्रवाई नहीं करेगी तो संघ विवश होकर आंदोलन करने पर मजबूर होगा. बैठक में अध्यक्ष अजीत कुमार, आनंद कुमार झा, त्रिपुरारी राय, चंद्रभूषण चौधरी, कश्यप कुमार, रत्नेश कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार, नारायण कुमार, कमलेश कुमार कमल, अविनाश कुमार, पंकज कुमार झा, सरोज कुमार आदि शामिल थे. —-थाना में जनता दरबार का आयोजन सोनवर्षा राज. स्थानीय थाना परिसर में सोनवर्षा राज के सीओ रामअवतार यादव व थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह की उपस्थिति में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में भूमि से संबंधित रास्ता विवाद, परचा के बावजूद भूमि पर दखल नहीं जैसे दर्जनों मामले लेकर दर्जनों फरियादी उपस्थित थे. जिसमें कोपा पंचायत के नवीन सादा सहित 16 भूमि से बेदखल परचाधारी, सोनवर्षा की देवकी देवी का रास्ता संबंधी विवाद, मोकमा पंचवायत के सूथनियां गांव निवासी जवाहर मंडल के जमीन पर दो पक्षों के विवाद, गजेन सादा का भूमि विवाद तथा देहद के मो उस्मान व प्रमोद राम के बीच वासडीह मामले को आपसी बातचीत के आधार पर सुलझाने की कोशिश की गयी. जबकि जनता दरबार में उपस्थित अंचल सहायक दिलीप कुमार ने बताया कि जनता दरबार में छह नये मामले मनौरी का चंडी यादव, अमृता के कमलेश्वरी राम, पड़रिया के राजकुमार यादव, जलसीमा के लुट्टा पासवान, तमकुलहा के प्रियव्रत यादव तथा मोहनपुर की रंजू देवी द्वारा आवेदन प्राप्त हुए जिसे अगले जनता दरबार में सुलझाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें