शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, 14 घर जलेप्रतिनिधि, नवहट्टाशनिवार को शॉट-सर्किट से लगी आग में 14 घर जल गया. घटना की सूचना मिले ही सीओ शफी अख्तर, थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गये. जानकारी के अनुसार मोहनपुर पंचायत के कुमरौली गांव में बिजली के शॉट-सर्किट से तीरो कामत के घर में आग लग गयी, कुछ ही समय में आग ने उग्र रूप धारण कर हरेराम कामत, गौरीशंकर कामत, वीरेन्द्र कामत, संजय ठाकुर राम कामत, सुगैन ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, अजय ठाकुर, विजय ठाकुर, अशोक कामत, भुला कामत, गरीब दास, बुधन कामत, संतोष कामत के घर को अपने लपेटे में ले लिया. है मदद की दरकार कुमरौली निवासी हरेराम कामत की लड़की रंजन कुमारी की अगली माह शादी होने वाली थी. पिता हरेराम ने शादी की खरीदारी पूरी कर ली थी. रंजन की माह सिर्फ आने व जाने वालों को देखकर मानो कह रही थी कि अब कैसे होगी बिटिया की शादीआग बुझने के बाद आया दमकल दोपहर 2.30 बजे आग लग गयी. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाकर आग पर काबू पा लिया. दमकल आग बुझने के बाद आया. मिली सरकारी सहायता सीओ डॉ शफी अख्तर ने इन 14 अग्नि पीड़ितों को 4700 रुपये नकद, एक क्विंटल अनाज व एक प्लास्टिक तत्काल उपलब्ध करवायी. मौके पर राजद कार्यकारी अध्यक्ष मकसूद आलम खां, शंभु कामत, शमशाद आलम, शमशेर आलम, भाजपा के मंडल महामंत्री संदीप जायसवाल, झमेली दास व हल्का कर्मचारी नीरज कुमार, अनिल, झोटी राम सहित अन्य मौजूद थे. वहीं भाजपा किसान मोरचा जिलाध्यक्ष हीरेन्द्र कुमार मिश्र हीरा ने इन अग्नि पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से इस सर्दी में कंबल उपलब्ध करवाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, 14 घर जले
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, 14 घर जलेप्रतिनिधि, नवहट्टाशनिवार को शॉट-सर्किट से लगी आग में 14 घर जल गया. घटना की सूचना मिले ही सीओ शफी अख्तर, थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गये. जानकारी के अनुसार मोहनपुर पंचायत के कुमरौली गांव में बिजली के शॉट-सर्किट से तीरो कामत के घर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement