21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या रिपोर्ट में धांधली का आरोप

जनसंख्या रिपोर्ट में धांधली का आरोप डीएम को आवेदन देकर सुधार की मांग महिषी. प्रखंड क्षेत्र के झाड़ा पंचायत को आरक्षण रोस्टर में अवैध तरीके से अनुसूचित जाति का जनसंख्या बढ़ाकर रिपोर्टिंग किये जाने से पंचायतवासियों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 में वार्ड वार जनसंख्या निर्धारण में प्रतिनियुक्त कर्मियों के प्रतिवेदन […]

जनसंख्या रिपोर्ट में धांधली का आरोप डीएम को आवेदन देकर सुधार की मांग महिषी. प्रखंड क्षेत्र के झाड़ा पंचायत को आरक्षण रोस्टर में अवैध तरीके से अनुसूचित जाति का जनसंख्या बढ़ाकर रिपोर्टिंग किये जाने से पंचायतवासियों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 में वार्ड वार जनसंख्या निर्धारण में प्रतिनियुक्त कर्मियों के प्रतिवेदन को क्रमश: पंचायत सचिव, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, बीडीओ सहित जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बिना जांच किये सत्यापन किया जाना हास्यास्पद है. लोगों ने जांच प्रतिवेदन की सत्यापित प्रति दिखाते जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर एक में कुल जनसंख्या-902 है, जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या 1005, वार्ड नंबर-10 में कुल जनसंख्या-921 है, जहां अनुसूचित जाति की संख्या-995 व वार्ड नंबर-11 में कुल आबादी 896 में 992 अनुसूचित जाति की संख्या सार्वजनिक व प्रकाशित किया जाना पूर्णत: असंवैधानिक व असंगत है. ग्रामीण मनोज मुखिया, शिव मुखिया, सुरेश मुखिया, लाल मोहर मुखिया, मो शमशेर आदि ने अविलंब पूर्व में प्रेषित जनसंख्या रिपोर्ट का जांच कर निर्वाचन रोस्टर निर्धारण करने को लेकर क्रमश: डीएम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सदर एसडीओ व बीडीओ को आवेदन दिया है. मालूम हो कि इस मामले को लेकर क्षेत्र के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा आपत्ति आवेदन दिये जाने के बाद भी सुधार के बजाय पूर्ववत प्रतिवेदन प्रतिवेदित कर उहापोह की स्थिति बरकरार है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर शीघ्र मामले का निष्पादन नहीं हुआ तो वे सभी न्यायपालिका में याचिका दायर करने पर मजबूर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें