21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में लेट पहुंचे अधिकारियों को डीएम ने दी नसीहत

बैठक में लेट पहुंचे अधिकारियों को डीएम ने दी नसीहत कहा, सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी मामले के निष्पादन में लाये तेजीप्रतिनिधि, सहरसा सदर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने गुरुवार को सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी मामलों की समीक्षा की. मामले के निष्पादन को लेकर डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को इसके त्वरित […]

बैठक में लेट पहुंचे अधिकारियों को डीएम ने दी नसीहत कहा, सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी मामले के निष्पादन में लाये तेजीप्रतिनिधि, सहरसा सदर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने गुरुवार को सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी मामलों की समीक्षा की. मामले के निष्पादन को लेकर डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को इसके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में लेट से पहुंचने वाले कई पदाधिकारियों को डीएम ने नसीहत देते हुए बैठक में ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में एक सप्ताह में सभी विभागों में दर्ज केसों की तथ्य व विवरण की विधि शाखा को ओथ नंबर के साथ समर्पित करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि अगली बैठक में सीडब्ल्यूजेसी मामले में वैसे विभाग के पदाधिकारी को उपस्थित होने का सख्त निर्देश दिया जाये जिसके यहां ज्यादा मामले लंबित हैं. ऐसे अधिकारियों को डीओ लेटर भेजने का भी निर्देश दिया. डीइओ द्वारा सीडब्ल्यूजेसी मामले के निष्पादन में धीमी प्रगति देखे जाने पर डीएम ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बताया गया कि सीडब्ल्यूजेसी मामले में 118 मामले शिक्षा विभाग में अब तक लंबित है. समीक्षा के दौरान डीएम को बताया गया कि जिला स्थापना के यहां 23, सामान्य शाखा में चार, डीडीसी के यहां 16, राजस्व विभाग में 13, भूअर्जन में छह, पंचायत विभाग के यहां आठ, सदर अनुमंडल कार्यालय में 27, पुलिस विभाग के यहां 14, आइसीडीएस के यहां 24, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहरसा के यहां 11, सिमरी बख्तियारपुर उपसमाहर्ता के यहां छह, बंदोबस्त कार्यालय में छह, आपूर्ति के पास छह, स्वास्थ्य विभाग के यहां तीन, पीएचइडी के यहां पांच, कृषि विभाग के यहां तीन, नीलाम पत्र के पास 11, बिहार स्टेट फूड कारपोरेशन के छह, अन्य विभागों के पास भी कई मामले लंबित बताये गये. कई विभागों के अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां इससे संबंधित मामले निष्पादन इसी सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा. डीएम ने अगले गुरुवार तक सभी विभागों को उक्त मामले के निष्पादन को लेकर कई निर्देश दिये. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें