सीओ कहते, अभी आग तापने लायक नहीं है ठंड
Advertisement
राशि आवंटन के बाद भी नहीं जल रहा अलाव
सीओ कहते, अभी आग तापने लायक नहीं है ठंड सिमरी नगर : नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले चार दिनों से ठंड का ग्राफ बढ़ जाने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. खासकर स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है़ वही ठंड के कारण गरीब असहाय लोगों […]
सिमरी नगर : नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले चार दिनों से ठंड का ग्राफ बढ़ जाने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. खासकर स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है़ वही ठंड के कारण गरीब असहाय लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है़ लेकिन अभी तक गरीबों को ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से अनुमंडल के चौक चौराहों पर जलावन की व्यवस्था नहीं की गयी है़ अलाव व कंबल की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोग ठंड से ठिठुरने को विवश हैं. इस वजह से मजबूरन वे कूड़ा-कचरा, पुआल जला कर ठंड से बचाव कर रहे हैं.
यात्रियों को परेशानी: रात्रि जब प्रभात खबर की टीम ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक का दौरा किया तो यह स्पष्ट हो गया की प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से यात्रियों को भी खासी परेशानी हो रही है. यात्री रुपेश यादव, विनोद यादव, सुरेन्द्र आदि ने बताया कि सुबह ट्रेन पकड़ना है इसलिए गांव से शाम मे ही आ गये. परन्तु अब रात काटनी मुश्किल है़ स्टेशन के बाहर पुआल बिछा कर किसी तरह रात काट रहे है़ं वहीं शरीर को ठंड से बचाने के लिए आसपास से कूड़ों को जमा कर जलाया.
पैसा आवंटित, पर नहीं जल रहा अलाव: जानकारी के मुताबिक, शीतलहर से बचाव के लिए पैसों का आवंटन हो चुका है. लेकिन अब तक अधिकारी ठंड के कम होने का बहाना बना अलाव की व्यवस्था नही कर रहे है़ं बताया जा रहा है सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत सहित सभी पंचायतों को पंद्रह हजार, सलखुआ को दस हजार, बनमा इटहरी को दस हजार, सोनवर्षा को भी दस हजार की राशि आवंटित हुई है. लेकिन अब तक कही भी अलाव की व्यवस्था ना किये जाने से लोगों मे रोष व्याप्त है़
ठंड से बचें: साल की शुरुआत के साथ ही ठंड मे बढ़ोतरी से बचाव व सावधानी बरतने की जरूरत है़ चिकित्सकों के मुताबिक बुखार, लूज मोशन, सर दर्द आदि ठंड से होने वाली परेशानी है़ वही ठंड की चपेट मे आने की वजह से हाइपोथर्मियां का खतरा बढ़ जाता है़ ठण्ड मे खास कर गर्भवती महिला, शिशु और बुजुर्ग को सतर्कता और सावधानी बरतनी चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement