21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग में बच्चे हुए चयनित व पुरस्कृत

तरंग में बच्चे हुए चयनित व पुरस्कृत कहरा. मंगलवार को बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित बिहार सबजूनियर स्पोर्ट्स मीट-2016 तरंग प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड मुख्यालय खेल मैदान पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ चंद्रप्रकाश ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों से चयनित 350 छात्र-छात्राओं ने भाग […]

तरंग में बच्चे हुए चयनित व पुरस्कृत कहरा. मंगलवार को बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित बिहार सबजूनियर स्पोर्ट्स मीट-2016 तरंग प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड मुख्यालय खेल मैदान पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ चंद्रप्रकाश ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों से चयनित 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के तहत दौड़, कूद, कबड्डी, क्विज सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल में चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. बीईओ सुरेशचंद्र रजक ने बताया कि प्रत्येक खेल में प्रथम आने वाले बच्चों को जिला स्तर पर आयोजित तरंग कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां भी सफल होने पर राज्य स्तर पर होने वाले तरंग कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस मौके पर संभाग प्रभारी नंदलाल पासवान सहित सभी बीआरपी व सीआरसी मौजूद थे. ———-दिव्यांग बच्चों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर सोनवर्षा राज. बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा श्रवण एवं अस्थि नि:शक्त बच्चों के लिए मंगलवार को मैना स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर में श्रवण व अस्थि नि:शक्त लगभग 75 बच्चों की जांच की गयी. इस बाबत मौके पर उपस्थित बीईओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में जिन श्रवण व अस्थि विकलांग बच्चों की जांच की गयी है. उन बच्चों के लिए आवश्यक कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर से अनुशंसा की जा रही है. कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण आने पर पुन: विशेष शिविर लगाकर जांच किये गये बच्चों के बीच वितरित कर दिया जायेगा. उक्त जांच शिविर में फिजियोथेरापिस्ट पी सिंह, सहायक अंग अभियंता मंतोष कुमार, आडियोलॉजिस्ट कुमार सत्य विक्रम, मनोज कुमार, वीणा कुमारी, मिथिलेश कुमार, निरंजन कुमार समेत प्रधानाध्यापक चंदन कुमार आदि उपस्थित थे. ————-जनवादी महिला समिति ने किया धरना प्रदर्शन कहरा. मंगलवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय में अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर बीडीओ का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड क्षेत्र में कई महीनों से कन्या विवाह का राशि का वितरण अभी तक नहीं किया जाना, पारिवारिक लाभ, पेंशन, इंदिरा आवस की द्वितीय राशि, छूटे हुए खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल करने, शौचालय निर्माण, भूमिहीन को वासगीत पर्चा सहित अन्य मांगों को लेकर एक स्मारपत्र भी बीडीओ सुदर्शन कुमार को दिया. बीडीओ द्वारा प्रखंड द्वारा संचालित सभी योजनाओं में शामिल लाभुकों को जल्द क्रियान्वत करने के आश्वासन के बाद महिलाओं ने धरना प्रदर्शन करना बंद किया. धरना प्रदर्शन कर रहे अनिता देवी, चंदा देवी, माया देवी, दुली शर्मा, मो तौहिद आलम, अमीना खातून, मीरा देवी सहित अन्य शामिल थे.——————————बस कंडक्टर की दुर्घटना में मौतबैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर स्थित तीरी पंचायत के मंडल टोला निवासी बस कंडक्टर 50 वर्षीय सियाराम मंडल का अररिया-नरपतगंज पेट्रोल पंप के समीप बस शंकर रोडवेज चेतक बस नंबर-बीआर-19-सी-1809 की छत से गिरने पर घटनास्थल पर ही बीते रविवार को मौत हो गया. उनके निधन पर मंगलवार को तीरी दुर्गा स्थान मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शोक सभा आयोजित कर बस कंडक्टर सियाराम मंडल की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा. शोक सभा में गम्हरिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभात कुमार अस्थाना उर्फ पप्पू साह, समाजसेवी ललन कुमार भारती, युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के सचिव जयजय राम डीएल कॉलेज प्राचार्य राजकिशोर यादव, राजीव रंजन, वार्ड सदस्य रामदेव मंडल, कुंदन मंडल, स्थानीय सरपंच फुलो देवी, अन्नु कुमारी, परंतु कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. ———–अध्यक्ष के निधन पर शोक महिषी. जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष विनोद झा के असामयिक निधन पर प्रखंड क्षेत्र के सरपंचों ने शोक संवेदना व्यक्त करते समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया. सरपंच भीमनाथ पंडित, संजीव कुंवर, शंभु दास, सहदेव राम, उपेन्द्र राय सहित अन्य ग्राम कचहरी सरपंचों ने कहा कि स्व झा ग्राम कचहरी के हक व हकूक के लिए हमेशा संघर्षरत रहे. बतौर अध्यक्ष वे एक कुशल वक्ता व अनुभवी सलाहकार के रूप में अति लोकप्रिय थे. लोगों ने मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए विपत्ति के इस क्षण में परिजनों को धैर्य व संयम से रहने की बात कही. ——————–विचित्र बच्चा देखने लगी रही भीड़सहरसा सिटी. सदर अस्पताल में बुधवार को जन्म लिया एक विचित्र बच्चा कौतूहल बना था. बच्चा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जानकारी के अनुसार मोहनपुर बख्तियारपुर निवासी अरविंद झा की पत्नी अपने तीसरे संतान को जन्म देने के लिए मंगलवार को भरती हुई. बुधवार को डॉ रविंद्र मोहन, डॉ एनके सादा, नर्स मंजू कुमारी, चंदन राम, माला देवी की टीम ने प्रसव पीडि़ता अमृता झा का सफल आपरेशन किया. आपरेशन के बाद बच्चा को देख सभी दंग रह गये. बच्चा के पूरा शरीर का चमड़ा फटा था और आंख फूटा हुआ नहीं था. इस बाबत चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा का पूर्ण विकास नहीं होने के कारण यह स्थिति हुई. इस तरह के बच्चे के जीवित रहने की उम्मीद नहीं के बराबर रहता है. मालूम हो कि अमृता को दो वर्ष की एक बेटी व एक वर्ष का बेटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें