15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती की बेंच व पेड़ की छत मिलती है बच्चों को

धरती की बेंच व पेड़ की छत मिलती है बच्चों को11 वर्षों से पेड़ के नीचे होती आ रही है पढ़ाई जिला राजस्व शाखा में अटका हुआ है कागजात प्रतिनिधि, बैजनाथपुरसौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मल्लिक ब्राह्मण टोला वार्ड नंबर-आठ का विगत कई वर्षों से पेड़ के नीचे पढ़ने […]

धरती की बेंच व पेड़ की छत मिलती है बच्चों को11 वर्षों से पेड़ के नीचे होती आ रही है पढ़ाई जिला राजस्व शाखा में अटका हुआ है कागजात प्रतिनिधि, बैजनाथपुरसौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मल्लिक ब्राह्मण टोला वार्ड नंबर-आठ का विगत कई वर्षों से पेड़ के नीचे पढ़ने को बच्चे मजबूर हैं. इस मामले के लेकर ग्रामीणों के नेतृत्व में कई बार विभागीय अधिकारियों से मिलकर आवेदन भी दिया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर कई बार इस विद्यालय का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी निरीक्षण किया तब भी विद्यालय भवन निर्माण कराने के प्रति विभाग गंभीर नहीं हुआ. इस संबंध में ग्रामीण अभिभावक सुरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र शर्मा, रामदेव शर्मा, गोपाल, डॉ सुरेश मेहता, पूर्व मुखिया प्रभात कुमार अस्थाना आदि ने बताया कि यहां के छात्र-छात्राओं के लिए धरती बेंच बनती है और छत पेड़ होता है. उन्होंने कहा कि 2006 में ही यहां नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हुई थी. विद्यालय में तीन शिक्षिका प्रधानाध्यापक कंचन कुमारी, ललिता कुमारी, बबीता कुमारी एवं टोला सेवक कार्यरत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह विगत 11 वर्षों से इसी वृक्ष के नीचे पढ़ाई होती आ रही है. बारिश होने या तेज धूप और कड़ाके की ठंड होने पर किसी दूसरे के दरवाजे पर स्कूल चलता है. ग्रामीण कहते हैं कि इतना ही नहीं मध्याह्न भोजन भी किसी दूसरे के दरवाजे पर बनाकर खिलाया जाता है. भवन निर्माण के लिए लंबी अवधि से कागजात जिला राजस्व शाखा में अटका हुआ है. इसके कारण 82 छात्र-छात्राओं का भविष्य इन जंगलों में भटक रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ने गांव-गांव में स्कूल तो खोल दिया. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण 11 वर्षों से इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्कूली कमरे का दर्शन नहीं हो सका है.फोटो-स्कूल 12- 11 वर्षों से पेड़ के नीचे चल रहा स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें