18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज: सांसद करे पहल, जनता देगी समर्थन

ओवरब्रिज: सांसद करे पहल, जनता देगी समर्थन प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरसड़क जाम की समस्या का समाधान करने के बजाय जनप्रतिनिधियों के पास समय का अभाव दिख रहा है. हालांकि सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है. इधर रेलवे के अधिकारी पूर्व […]

ओवरब्रिज: सांसद करे पहल, जनता देगी समर्थन प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरसड़क जाम की समस्या का समाधान करने के बजाय जनप्रतिनिधियों के पास समय का अभाव दिख रहा है. हालांकि सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है. इधर रेलवे के अधिकारी पूर्व में स्पष्ट कर चुके है कि राज्य सरकार के राज्यांश मिलने के बाद ही बंगाली बाजार में ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा. हालांकि प्रभात अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन इस बात का परिचायक है कि आम जनता स्वयं आंदोलन का नेतृत्व भी करना चाहती है. सांसद व विधायक से लोगों को उम्मीद है. महाजाम से मुक्ति के लिये चलाये जा रहे प्रभात अभियान को भी क्षेत्र के सुधि पाठकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, पाठकों का स्पष्ट कहना है कि जनप्रतिनिधि ओवरब्रिज निर्माण में हो रही परेशानी से जनता को अवगत भी कराये. जनता उनके साथ सरकार व जिम्मेवार लोगों पर दबाव बनाने का काम करेगी. सड़क जाम से होती है परेशानीसंजीव कहते हैं कि ओवरब्रिज नहीं बनने से परेशानी बढ़ रही है, बंगाली बाजार में निर्माण शीघ्र शुरू करना होगा. राहुल कहते हैं कि बंगाली बाजार ओवरब्रिज आत्मसम्मान की बात बन गयी है. आमजनों को सड़क पर निकल फिर से लड़ाई लड़नी होगी. अनवर कहते हैं कि ओवरब्रिज का कोई विकल्प नही है, शहर को महाजाम से मुक्ति दिलाने के लिये शीघ्र निर्माण शुरू हो. रमेश कहते हैं कि ओवरब्रिज महाजाम से मुक्ति की चाभी है, जनप्रतिनिधियों को पहल करनी होगी. रोहित कहते हैं कि ओवरब्रिज के बिना सड़क जाम से मुक्ति नहीं मिलेगी, हमलोग जनप्रतिनिधियों से दुखी हैं.सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है. जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 फोटो- जाम 9- यह तस्वीर दोपहर बारह बजे बंगाली बाजार की है, जिसे हमारे पाठक राजीव ने भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें