21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की मदद से रोका गया अतक्रिमण

पुलिस की मदद से रोका गया अतिक्रमणसहरसा सिटी . शहर के वार्ड नंबर 23 व 25 के सीमाावर्ती सड़क किनारे नगर परिषद के जमीन पर हो रहे कब्जा को शनिवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम के नेतृत्व में पुलिस ने काम रोकवाया. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों व ट्रैक्टर को थाना लाया, […]

पुलिस की मदद से रोका गया अतिक्रमणसहरसा सिटी . शहर के वार्ड नंबर 23 व 25 के सीमाावर्ती सड़क किनारे नगर परिषद के जमीन पर हो रहे कब्जा को शनिवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम के नेतृत्व में पुलिस ने काम रोकवाया. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों व ट्रैक्टर को थाना लाया, जहां अगले आदेश तक काम नहीं करने का सख्त निर्देश देकर छोड़ दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी को पत्र लिख मामले से अवगत कराया जा रहा है. डीएम से मिले निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.—सुपरलेट ट्रेन बन गयी है सुपरफास्ट राज्यरानीसिमरी नगर. सहरसा से राजधानी पटना की दूरी महज चार घंटे में तय करने को लेकर यात्रियों को पसंदीदा ट्रेन बन गयी राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी लेटलतीफी की वजह से सुपरलेट ट्रेन बन गयी है़ बीते पांच दिनों के ट्रेन के आगमन व प्रस्थान के समय पर नजर डाले तो यह बात साफ हो जाती है की ट्रेन प्रतिदिन विलंब से चल यात्रियों को इस ठंड में परेशान कर रही है़ 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 दिसंबर को दो घंटा लेट सहरसा पहुंची़ वही 31 दिसंबर को दो घंटा नौ मिनट और एक जनवरी को दो घंटा 38 मिनट विलंब से सहरसा पहुंची़ वही शनिवार को शाम तक राज्यरानी दो घंटा 10 मिनट लेट मोकामा पहुंची. इसके साथ 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी विलंब से चलने का सिलसिला जारी है़ 30 दिसंबर को 12567 22 मिनट लेट पटना पहुंची़ वही 31 दिसंबर को 25 मिनट और एक जनवरी को एक घंटा 18 मिनट व दो जनवरी को एक घंटा 37 मिनट विलंब से पटना पहुंची़ यात्री पंकज कुमार भगत, डेरिंग मोनू, कुमोद सिंह आनंद,शकील अहमद, हसनैन हसिन,रितेश, प्रतीक,गोपाल केशरी, सोहन साह आदि बताते हैं कि ट्रेन लेट होने की वजह से सवार भोजन व पेयजल की दिक्कत होती है़ वही लेट के कारण प्रत्येक बोगी में लोकल यात्रियों की भीड़ अधिक हो जाती है़मंडलकारा में नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजितसहरसा सिटी. नववर्ष के मौके पर मंडल कारा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गायक सुदर कुमार ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की. बंदियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया. सुदर व बंदी पारस झा के द्वारा पेश मैथिली व भोजपुरी गीत पर लोग झूमाते रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रवण पटेल, राघव झा,भगवान राय लगे थे. मौके पर जेल अधीक्षक हरि नारायण प्रसाद, उपाधीक्षक विपिन कुमार सिंह, पूर्व सांसद आनंद मोहन, पुर्व मुखिया अजय सिंह, नूतन यादव, बौआ यादव, दिनेश यादव, बिजली यादव, मो फिरोज, मो अजीमुद्दीन, अमीन राय, संजीत यादव, रद्युनी शर्मा, प्रवीण सिंह, अमित पासवान, अजय यादव, दिलीप मुखिया, भरत पौद्वार, पंकज यादव, करण त्रिवेदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें