21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवालय से हुई नव वर्ष की आध्यात्मिक शुरुआत

सहरसा नगर : जिले भर में नये साल 2016 का आगाज धर्म, आध्यात्म, श्रद्धा व उत्साह के माहौल में हुआ. सुबह से कुहासा बना रहा. तकरीबन दस बजे खिली-खिली धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली. जो दिन भर लोगों के उमंग में भरपूर साथ दिया. लोगों ने अपने सगे-संबंधी व मित्रों से […]

सहरसा नगर : जिले भर में नये साल 2016 का आगाज धर्म, आध्यात्म, श्रद्धा व उत्साह के माहौल में हुआ. सुबह से कुहासा बना रहा. तकरीबन दस बजे खिली-खिली धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली.
जो दिन भर लोगों के उमंग में भरपूर साथ दिया. लोगों ने अपने सगे-संबंधी व मित्रों से मिल अथवा फोन व मोबाइल पर नये साल की बधाई दी. अपने अभिन्न को वे एसएमएस एवं व्हाट्सएप के जरिए भी बधाई देने में लगे में लगे रहे. अधिकतर लोगों ने अपने नये साल की शुरुआत देवी-देवताओं के पूजा-पाठ से की. गृहदेवता की पूजा के बाद आस पास के मंदिरों में भी आराधना की.
हालांकि सुबह से ही मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर, शंकर चौक स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी, महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर, सब्जी मार्केट स्थित श्री बड़ी दुर्गा मंदिर, कॉलेज गेट स्थित श्री नवदुर्गा मंदिर भी पहुंच लोगों ने अपने सफल साल की कामना की. महिषी स्थित उग्रतारा मंदिर व सिमरी बख्तियारपुर के बलवाहाट स्थित मटेश्वर स्थान जाने वालों की संख्या भी लाख को पार कर गई. दोनों जगह मंदिर न्यास समिति व स्थानीय लोग आगंतुकों की सुविधा की व्यवस्था बनाने में लगे रहे. महावीर चौक पर एक संस्था द्वारा कार्टून के रुप में कलाकार को प्रस्तुत कर शुभकामना दी. दोपहर बाद तीन बजे तक बाहरी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही होती रही.
दोपहर बाद शुरू हुआ पिकनिक का दौर
तकरीबन 12 बजे दिन के बाद पिकनिक मनाने का दौर शुरू हुआ. घर के बगीचे व छतों के अलावा लोग या तो बना-बनाया खाना लेकर संजय पार्क, मत्स्यगंधा की ओर गये या फिर उनका वाहन महिषी के बलुआहा घाट और नेपाल स्थित कोसी बराज की ओर मुड़ गया.
बलुआहा घाट पर खुले रेस्टोरेंट में पिकनिक मनाने आये लोगों की भीड़ बनी रही. दो बजे के बाद लोगों की भीड़ एक बार फिर मत्स्यगंधा में लगे रक्तकाली चौंसठ योगिनी मेले की ओर बनी. कलेक्ट्रेट रोड में लोग परिवार के साथ मेले का लुत्फ उठाने जाते दिखे.
जहां बच्चे व बड़ों ने तरह-तरह के झूलों का आनंद उठाया. वहीं चाट-पकौड़े, गोलगप्पा के काउंटर व रेहड़ी पर महिलाओं की जबरदस्त भीड़ बनी रही. मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, बलराम देव, राजेश्वर यादव सहित अन्य पुलिस प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था बनाने में लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें