21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पाठ व रामधुन संकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय

दुर्गा पाठ व रामधुन संकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय नववर्ष को नमन प्रतिनिधि, महिषीबीते वर्ष को अलविदा व नववर्ष को नमन करने को नत है चमन. विश्व शांति व समस्त जीवों व वनस्पतियों के कल्याण की मंशा से मुख्यालय स्थित अतिप्राचीन सिद्धपीठ उग्रतारा मंदिर के वशिष्ठाश्रम पर आचार्य शत्रुघ्न चौधरी की अगुवाई व आचार्यत्व में […]

दुर्गा पाठ व रामधुन संकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय नववर्ष को नमन प्रतिनिधि, महिषीबीते वर्ष को अलविदा व नववर्ष को नमन करने को नत है चमन. विश्व शांति व समस्त जीवों व वनस्पतियों के कल्याण की मंशा से मुख्यालय स्थित अतिप्राचीन सिद्धपीठ उग्रतारा मंदिर के वशिष्ठाश्रम पर आचार्य शत्रुघ्न चौधरी की अगुवाई व आचार्यत्व में दर्जनों वेदपाठी बच्चों ने अहर्निश दुर्गा पाठ का संकल्प लिया. रक्त व पीत वस्त्रों में सुसज्जित भानु प्रकाश, चंद्रशेखर, नंद कुमार, राहुल, केशव, लोकेश, मनीष, अग्नि, सौरभ, उज्जवल, मुरारी, कुमार संभवम् सहित अन्य बच्चों के सस्वर दुर्गा सप्तशती श्लोकों से वातावरण भक्तिमय बना है. इसके अतिरिक्त पाठक बंगला पर दशकों से संचालित अखंड रामधुन संकीर्तन भी शुरू कराया गया है. सुदूर क्षेत्रों से बुलाये गये कीर्तन मंडली के द्वारा राधाकृष्ण व सीतारा की लीलाओं का नृत्य प्रदर्शन व संकीर्तन आकर्षण का कंेद्र बना है. सुखद वर्षांत व समृद्ध नववर्ष को लेकर क्षेत्र के सभी जगहों पर खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है. उग्रतारा मंदिर, नाकुचेश्वर धाम, कंदाहा सूर्य मंदिर, संत बाबा कारू खिरहरि स्थान सहित अन्य जगहों पर साफ -सफाई की गयी है व मेला का नजारा दिखने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें