कोसी की पहली महिला ट्रेन पायलट बनी पिंकी पहली बार यात्री से भरे ट्रेन को लेकर सहरसा से गयी मधेपुरा इंजन के पायलट सीट पर बैठने के बाद चेहरे से छलक रही थी खुशी अभय कुमार मनोज/सहरसा सदर महिला सशक्तिकरण पर देश भर में जोर-शोर से काम हो रहा है. विभिन्न क्ष्ेत्रों में उनकी उपलब्धियां भी दिख रही है. महानगरों के बाद महिलाओं की उपस्थिति अब छोटे-छोटे शहरों में भी दिखने लगी है. दकियानूसी अभिशाप समझी जाने वाली बेटियों ने अपनी मेहनत व अपने कर्म पर अब अपनी पहचान बदल ली है. अपने कर्म व मेहनत से बेटी में जन्म लेने की परिभाषा बदल चुकी है. पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर चलने की बात को प्रमाणित कर रही लड़कियों ने लगातार जिले को गौरवान्वित किया है. इसी श्रेणी में कोसी की पहली महिला रेल पायलट पिंकी ने अपना नाम प्रेरक महिलाओं में शामिल करा लिया है. पिंकी ने रचा इतिहास गया के किसान किशोरी चंद्र की बड़ी बेटी पिंकी ने कोसी की पहली महिला रेल चालक बनने का गौरव प्राप्त कर राज्य की महिलाओं के लिए मिसाल बन गयी है. चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी पिंकी 24 दिसंबर को सहरसा में महिला सहायक ट्रेन चालक के रूप में ज्वाइन करने के बाद गुरुवार को स्वतंत्र रूप से 55570 सहरसा-मधेपुरा सवारी गाड़ी को लेकर प्रस्थान की. मुख्य लोको निरीक्षक अशोक कुमार के व लोको पायलट टीके मिश्रा के साथ प्लेटफार्म संख्या-एक से लाइन क्लियर मिलने के बाद पायलट सीट पर बैठ कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे बढ़ायी, पिंकी के चेहरे पर ट्रेन चलाने की खुशी स्पष्ट रूप से दिख रही थी. पिंकी को देखने उमड़ी भीड़पहली बार सहरसा में महिला सहायक ट्रेन पायलट को ट्रेन चलाते देखने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ गयी थी. मालूम हो कि हाल ही के दिनों समस्तीपुर रेल मंडल में पिंकी से पहले और तीन महिला सहायक ट्रेन पायलट की प्रतिनियुक्ति हो चुकी है. किसान परिवार की बेटी होने के कारण सहायक चालक पिंकी हमेशा से ही प्रतिभावान की तरह अपने मां-बाप के साथ अपने शहर के नाम को रौशन करना चाहती थी. वर्ष 2015 में बीए पास करने के साथ-साथ वर्ष 2010-12 सत्र के दौरान गया में ही आईटीआई की शिक्षा हासिल करने के बाद पिंकी ने 15 जून 2014 को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित सहायक लोको पायलट की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद चार अगस्त 2015 से 19 दिसंबर 2015 तक जमालपुर में सहायक चालक का प्रशिक्षण लेने के बाद वह पहली बार सहरसा में अपना योगदान दी है. इसकी प्रतिनियुक्ति पर मुख्य क्रू नियंत्रक सतीश चंद्र झा सहित अन्य अधिकारियों ने महिला चालक को विभाग द्वारा हर तरह की सुविधाओं पर ख्याल रखने की बात कही. फोटो-पायलट 2 – ट्रेन को हरी झंडी देती महिला लोको पायलट पिंकीफोटो- पायलट 3, 4, 5- इंजन का निरीक्षण करती पिंकी
BREAKING NEWS
कोसी की पहली महिला ट्रेन पायलट बनी पिंकी
कोसी की पहली महिला ट्रेन पायलट बनी पिंकी पहली बार यात्री से भरे ट्रेन को लेकर सहरसा से गयी मधेपुरा इंजन के पायलट सीट पर बैठने के बाद चेहरे से छलक रही थी खुशी अभय कुमार मनोज/सहरसा सदर महिला सशक्तिकरण पर देश भर में जोर-शोर से काम हो रहा है. विभिन्न क्ष्ेत्रों में उनकी उपलब्धियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement