सहरसा : शहर स्थानीय मीर टोला सराही वार्ड नंबर-पांच में अपराध की योजना बनाते एक लोडेड विदेशी पिस्टल के साथ रविवार की देर शाम तीन अपराधियों को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दबोचा गया, जबकि दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. मौके पर पुलिस ने दो शराब की बोतलें भी बरामद की.
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि सराही वार्ड नंबर-पांच में कुछ अपराधी मंदिर के निकट अपराध की योजना बना रहा है. जानकारी मिलते ही सदल-बल के साथ उक्त स्थल की छापेमारी की गयी तो पुलिस को आते देख सभी अपराधी भागने लगे. तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर से सराही के ही दो युवक पंकज कुमार, नयाबाजार के मोनू कुमार उर्फ राहुल कुमार, न्यू कालोनी के गौरव को धर दबोचा गया,
जबकि अंधेरे का लाभ उठाते हुए राहुल सिंह व गोविंद कुमार भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि मौके पर से दो शराब की बोतल भी मिली है. उन्होंने कहा कि अपराधी शराब के नशे में थे तथा आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या-1063/15 दर्ज किया गया गया है तथा तीनों गिरफ्तार युवकों को हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.