त्योहार : क्रिसमस को लेकर चारों ओर खुशी का माहौल आज सुबह सभी चर्चों में होगी प्रार्थना सभा चर्च का रंगरोगन कर सजाया संवारा गयासहरसा सदर ईसाई धर्मावलंबियों के सबसे बड़े त्योहार प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले क्रिसमस त्योहार को लेकर हर ओर क्रिसमस संध्या के पूर्व से ही खुशी का माहौल है. 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्म दिवस व क्रिसमस पर्व की तैयारी को लेकर पूरब बाजार स्थित मिशन चर्च व वार्ड नंबर 15 स्थित कैथोलिक चर्च का रंग रोगन कर आकर्षक रूप से सजाया संवारा गया है. क्रिसमस पर्व की तैयारी व प्रभु यीशु के जन्म दिवस को उल्लासपूर्वक मनाने को लेकर कैथोलिक चर्च के फादर देवानंद ने बताया कि गुरुवार की मध्य रात्रि 10.30 बजे प्रभु यीशु के आगमन के पूर्व प्रार्थना सभा आयोजित किया गया है. वहीं 25 दिसंबर क्रिसमस त्योहार के दिन सुबह 8.30 बजे चर्च में प्रभु यीशु की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया है. कैथोलिक चर्च परिसर के अंदर आकर्षक रूप से साजो-सजावट कर प्रभु यीशु की झांकी तैयार की गयी है. जिसे आकर्षक रोशनी से संवारा भी गया है. वहीं दूसरी ओर पूरब बाजार स्थित चर्च में भी क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भगवान प्रभु यीशु के आगमन व उनके जन्मोत्सव की तैयारी सहित प्रार्थना सभा के आयोजन को लेकर प्रभु यीशु मसीह के प्रति आस्था रखने वाले लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया. मिशन स्थित इस चर्च का रंगरोगन कर आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. चर्च के फादर द्वारा बताया गया कि यहां भी 25 दिसंबर की सुबह प्रभु यीशु की पूजा अर्चना व सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित है. मालूम हो कि इस चर्च में ईसाई धर्म के अलावे अन्य धर्म के लोग भी क्रिसमस के दिन प्रभु यीशु के पूजा अर्चना व प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. जिसके कारण क्रिसमस के दिन यहां मेला सा दृश्य देखने को मिलता है. सांताक्लॉज ने बच्चों के बीच बांटे उपहारस्थानीय सराही स्थित श्रीराम सेकेंड्री स्कूल में क्रिसमस संध्या के पूर्व विद्यालय में क्रिसमस त्योहार बच्चों के बीच धूमधाम से आयोजित किया गया. सर्वधर्म के प्रति आस्था रखने व बच्चों में सामाजिक एकता को जागृत रखने के उद्देश्य से इस त्योहार में बच्चे व शिक्षक सहित स्कूल परिवार के लोगों ने मिलकर शिरकत की. सांताक्लॉज के रूप में स्कूल के शिक्षक ने बच्चों के बीच उपहार व टॉफी बांट खुशियां मनाई. इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष अनंत प्रसाद सिंह, संयोजक दशरथ प्रसाद सिंह, प्राचार्य देवकीनंदन सिंह, निदेशक व सचिव शिवम कुमार सिंटू, विपिन कुमार मिश्र, रतन झा, आरजू अली, सूबी प्रवीण, सविता झा, मनीष कुमार, अन्नपूर्णा सहित विद्यालय के बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं. फोटो- क्रिसमस 15 व 16 – सजाया गया चर्च व जन्मोत्सव की तैयारीफोटो – क्रिसमस 17 – स्कूल में सांता ने दिये बच्चों को उपहार
BREAKING NEWS
त्योहार : क्रिसमस को लेकर चारों ओर खुशी का माहौल
त्योहार : क्रिसमस को लेकर चारों ओर खुशी का माहौल आज सुबह सभी चर्चों में होगी प्रार्थना सभा चर्च का रंगरोगन कर सजाया संवारा गयासहरसा सदर ईसाई धर्मावलंबियों के सबसे बड़े त्योहार प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले क्रिसमस त्योहार को लेकर हर ओर क्रिसमस संध्या के पूर्व से ही खुशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement