पीएचसी को दिया डेढ़ हजार ऑपरेशन का लक्ष्य
नौ दिसंबर से परिवार कल्याण पखवाड़ा शुरू
डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की हुई बैठक
सहरसा: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में हुई. जिला पदाधिकारी शशिभूषण कुमार की मौजूदगी में आयोजित बैठक में आगामी नौ दिसंबर से शुरू होने वाले परिवार कल्याण पखवाड़ा की सफलता को लेकर स्वास्थ्य कमियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
कर्मियों को संबोधित करते सिविल सजर्न डॉ भोलानाथ झा ने पीएचसी प्रभारी व स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया. प्रत्येक पीएचसी को परिवार कल्याण पखवाड़ा में डेढ़-डेढ़ हजार ऑपरेशन का लक्ष्य दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सूची में परेशानी की बाबत डीपीओ से मिलकर समाधान करने की बात कही गयी. बैठक में एसीएमओ डॉ मोहन लाल महतो, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रविंद्र मोहन, डीपीएम अतीश रंजन, कंचन कुमारी, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन, डीआइओ डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ दीपक कार, डॉ पीसी साहू, पीएचसी प्रभारी व अस्पताल प्रबंधक आदि मौजूद थे.