27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 बजे खुल कर एक बजे बंद हो जाता है स्कूल

11 बजे खुल कर एक बजे बंद हो जाता है स्कूलसिमरी बख्तियारपुर. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व पौष्टिक युक्त भोजन देने के शिक्षा मंत्री के दावे की पोल प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विद्यालयों में खुलती नजर आ रही है. जिला प्रशासन के कड़े निर्देश के बावजूद शिक्षा विभाग की स्थिति बद से बदतर होती चली […]

11 बजे खुल कर एक बजे बंद हो जाता है स्कूलसिमरी बख्तियारपुर. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व पौष्टिक युक्त भोजन देने के शिक्षा मंत्री के दावे की पोल प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विद्यालयों में खुलती नजर आ रही है. जिला प्रशासन के कड़े निर्देश के बावजूद शिक्षा विभाग की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. शिक्षक मनमर्जी से विद्यालय आ और जा रहे हैं. इसे रोकने वाले वरीय पदाधिकारी के कार्रवाई नहीं करने के कारण ही शिक्षकों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. नया प्राथमिक विद्यालय सबैठा दिन के 11 बजे तक बंद था. विद्यालय में कोई शिक्षक नहीं थे. कुछ बच्चे विद्यालय परिसर में खेलते हुए नजर आये. पूछने पर कक्षा पांच की छात्रा रानी, सिन्टू, रिन्टू, साजन, विभा ने बताया कि विद्यालय प्रत्येक दिन 11 बजे खुलता है एवं 1 बजे बंद हो जाता है. मध्याह्न भोजन भी कभी नहीं चलता है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय का समय पर नहीं खुलना गंभीर मामला है. ऐसे प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के विरूद्घ जिलाधिकारी को लिखा जायेगा. वही उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों से लगातार शिकायतें आ रही है. ऐसे विद्यालयों के विरूद्घ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें