सीसीटीवी की निगरानी में आया मत्स्यगंधा मंदिर मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश पर पूर्ण रोकमत्स्यगंधा काली मंदिर प्रबंध सदस्यों की बैठक आयोजित
सहरसा : शहरमत्स्यगंधा स्थित काली मंदिर परिसर में सदस्य बलराम देव की अध्यक्षता व कुमार हीरा प्रभाकर के संचालन में एक बैठक आयोजित की गयी. मंदिर व्यवस्थापक राजेश्वर प्रसाद यादव व श्री प्रभाकर ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
साथ ही बाहरी गलत तत्वों पर नजर रखी जा रही है. मंदिर परिसर की साफ-सफाई व बागवानी पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेला अवधि में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर को बंद नहीं रखा जायेगा. पूर्व में 12 बजे दिन से दो बजे दिन तक मंदिर गर्भगृह बंद रखा जाता था. उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों पर भी मंदिर बंद नहीं किये जायेंगे. मंदिर के गर्भगृह में पंडित के अलावे अन्य के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है.
उन्होंने बताया कि मंदिर के दोनों पुजारी आरती में अनिवार्य रूप से शामिल रहेंगे और बारी-बारी अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को माता का प्रसाद दिया जायेगा. इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. बैठक में भोला प्रसाद गुप्ता, विजय पोद्दार, पंडित शशिनाथ झा, पंडित रंजीत मिश्र, भगवान मिश्र, उपेन्द्र मिस्त्री, सोमन मुखिया आदि शामिल थे. फोटो- मंदिर 5 – बैठक में मौजूद मंदिर समिति से जुड़े सदस्य