रंगदारी विवाद में व्यवसायी पर चला दी गोली
नवहट्टा : मुरादपुर गांव के व्यवसायी के रंगदारी नहीं देने के अपराधियों ने चार चक्र गोलियां चलायीं. घटना में व्यवसायी बाल-बाल बच गये. घटना रविवार रात की है. मुरादपुर गांव के गणपति झा अपने दुकान की शटर लगा रहा था. तभी अमित झा व सोनू झा ने जान से मारने के नियत से चार चक्र गोली चलायी.
घटना की सूचना मिलते ही अनि बबन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. वहां से चार खोखा बरामद किया. इस घटना के संबंध में स्थानीय थाना में दिये आवेदन में पीड़ित गणपति झा ने कहा कि अमित झा व सोनू झा ने मुझसे 10 हजार की रंगदारी मांगी. मेरे इंकार करने पर रविवार रात मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ. जिसमें बाल-बाल बच गया हूं. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने बताया कि घटनास्थल से चार खोखा बरामद कर लिया गया है व घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है.