14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमेशा चर्चा में रही है दबंग मुखिया की दरिंदगी

हमेशा चर्चा में रही है दबंग मुखिया की दरिंदगी हत्या के पूर्व भी रह चुका है दुष्कर्म का आरोपीग्रामीणों ने कहा बनगांव थानाध्यक्ष की लापरवाही से हुई घटनामुखिया की गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की हो रही मांगकहरापड़री निवासी व आइटीबीपी जवान बबलू खां की नृशंस हत्या के बाद आरोपी सह पंचायत के मुखिया रुपेश […]

हमेशा चर्चा में रही है दबंग मुखिया की दरिंदगी हत्या के पूर्व भी रह चुका है दुष्कर्म का आरोपीग्रामीणों ने कहा बनगांव थानाध्यक्ष की लापरवाही से हुई घटनामुखिया की गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की हो रही मांगकहरापड़री निवासी व आइटीबीपी जवान बबलू खां की नृशंस हत्या के बाद आरोपी सह पंचायत के मुखिया रुपेश खां अपनी दरिंदगी को लेकर फिर चर्चा में है. पूर्व में एएनएम से दुष्कर्म के मामले में आरोपी रह चुके मुखिया सहित अन्य लोगों के विरुद्ध बनगांव थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. ग्रामीणों ने मुखिया रुपेश खां की गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को एनएच 107 जाम कर दिया. ग्रामीणों ने की नारेबाजीपड़री के समक्ष सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर आरोपी मुखिया व थानाध्यक्ष के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि बबलू के अगवा कर लिये जाने की जानकारी ससमय बनगांव थाना को दी गयी थी. लेकिन मुखिया से थानाध्यक्ष का मधूर सबंध रहने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करती तो मृतक की जान बच सकती थी. बाधित रहा एनएच पर यातायातग्रामीणों के प्रदर्शन की वजह से एनएच 107 पर पड़री के समीप घंटों यातायात व्यवस्था बाधित रही. लोग लगातार आरोपी मुखिया सहित अन्य की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एएसपी मृतयुंजय चौधरी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया. जिसके बाद आवागमन बहाल हुई. नवजात के साथ लौट रहा था बबलूमृतक की पत्नी मनीषा देवी ने बताया कि शनिवार को वह अपने 15 दिनों के नवजात को साथ लेकर पति के साथ लौट रही थी. इसी क्रम में बरियाही के समीप ऑटो को जबरन रोककर उनके पति का बोलेरों में मुखिया रुपेश खां व अन्य ने अगवा कर लिया . जिसकी सूचना तत्काल बनगांव थाना को दी गयी थी. पुत्र को देखने आया था बबलूमृतक के परिजनों ने बताया कि पंद्रह दिन पूर्व ही बबलू की पत्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया था. उस समय बबलू झारखंड में तैनात था. गुरुवार को ही अवकाश लेकर बेटे को देखने गांव आया था. पिता की भी हुई थी हत्याग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता विंदेश्वर खां भी सीआइएसएफ में नौकरी करते थे. दस वर्ष पूर्व गांव में हुए आपसी विवाद में हुई मारपीट में जख्मी हो गये थे. जिसमें तत्काल उनकी मौत सर में चोट लगने की वजह से हो गयी थी. बच्चे से पिता, मां से छीन गया बेटामृतक भाई में अकेला था. परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य होने के नाते बूढ़ी मां केंदुला देवी, एक अविवाहित बहन के अलावा अपने दो बच्चों व पत्नी का सहारा था. छोटे-छोटे बच्चों के सर से पिता का साया उठ जाना व विलाप करती पत्नी को देख लोग सदमें में है. स्थानीय लोग ढ़ाढ़ंस बंधा रहे थे. मुखिया के योजनाओं की होगी जांचग्रामीणों ने सड़क जांच के दौरान अधिकारियों को बताया कि मुखिया रुपेश खां द्वारा पंचायत के विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है. उन्होंने कहा कि इसी अनियमितता का विरोध करने पर मुखिया ने बबलू की हत्या कर दी है. मौजूूद एएसपी ने कहा कि डीएम को ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में स्थानीय लोगों की भावना बतायी जायेगी. आय से अधिक संपत्ति की होगी जांचगांव में मौजूद ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने जिले के अधिकारियों को बताया कि हत्यारोपी रुपेश ने अपने कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये की चल अचल संपत्ति जिले में अर्जित की है. मौजूद सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने कहा कि संबंधित विभाग के जरिये आय से अधिक संपत्ति की जांच की जायेगी. फोटो- हत्या 16- हत्या के विरुद्ध गुस्साए लोगों ने किया एनएच जामफोटो-हत्या 17- आइटीबीपी जवान के शव के साथ पहुंची पुलिसफोटो- हत्या 18- हत्या की खबर के बाद पुलिस छावनी में बदल गया गांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें