स्कूली मैजिक व मारुति में टक्कर, चार बच्चे घायल दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, खतरे से बाहर हैं सभी घायलसत्तर कटैया (सहरसा). शनिवार की सुबह सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर बेला गांव के समीप स्कूल वैन व मारुति कार के टक्कर में दो स्कूली बच्चे व दोनों गाड़ी के चालक घायल हो गये. घायलों को पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बरियाही स्थित शांति मिशन एकेडमी की मैजिक वैन पुरीख से बच्चों को लेकर सहरसा की ओर जा रही थी. इसी दौरान सहरसा से सुपौल की ओर जा रही मारुति कार (बीआर 1 एई 422) ने संतुलन खो जाने के कारण स्कूली बैन में टक्कर मार दी. इस टक्कर में स्कूली वैन में बैठे पांचवीं के छात्र हिमांशु कुमार (11) व नवमी के छात्र मोहित कुमार (14) घायल हो गये. दोनों बच्चे पुरीख गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. वही वैन का चालक पंचगछिया गांव निवासी आजाद झा भी घायल हो गया. कार का चालक सुपौल जिले के बघरी गांव निवासी भी स्टेरिंग से दब जाने के कारण बेहोश हो गया. सभी घायलों को पीएचसी पंचगछिया में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सबों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. स्कूल वैन का गाड़ी नंबर-बीआर-09-एम-4981 था. सभी घायल बच्चे व चालक खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थाना अध्यक्ष सरवर आलम पुलिस बल के साथ पहुंच कर दोनों गाड़ी को थाना ले आये हैं. फोटो-टक्कर 15, 16 व 17- घायल बच्चे व स्कूल वैन के चालकफोटो- टक्कर 18 व 19- बिहरा थाने में लगी दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियां
BREAKING NEWS
स्कूली मैजिक व मारुति में टक्कर, चार बच्चे घायल
स्कूली मैजिक व मारुति में टक्कर, चार बच्चे घायल दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, खतरे से बाहर हैं सभी घायलसत्तर कटैया (सहरसा). शनिवार की सुबह सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर बेला गांव के समीप स्कूल वैन व मारुति कार के टक्कर में दो स्कूली बच्चे व दोनों गाड़ी के चालक घायल हो गये. घायलों को पीएचसी में प्राथमिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement