पूर्ण शराबबंदी सही, पर सरकार खोले दुकान, गवारा नहीं अगर सरकार खोलेगी आउटलेट तो होगा जोरदार विरोधप्रदेश के शराब व्यवसायी आज करेंगे पटना में प्रदर्शनप्रतिनिधि, सहरसानीतीश सरकार ने जब पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की थी तो उस समय इस व्यवसाय में रहने के बावजूद हमने इसका स्वागत व समर्थन किया था. लेकिन अगर सरकार खुद ही शराब की दुकान खोल कर बैठ जाये तो यह न सिर्फ घोषणा से पीछे हटना है, बल्कि यह बताता है कि पूरे प्रदेश में इस व्यवसाय से जुड़े पांच लाख लोगों की पेट पर लात मार कर सरकार इसके सौ प्रतिशत लाभ पर कब्जा जमाना चाहती है. जिसका हम जोरदार विरोध करते हैं. पिछले 37 वर्षों से शराब व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी दिवाकर सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के द्वारा शराब का आउटलेट खोले जाने की प्रक्रिया से शराब व्यवसाय से जुड़े सभी लोग हतप्रभ हैं. पूर्ण शराबबंदी की घोषणा का हम सभी ने समर्थन किया था. पूरे बिहार में इस व्यवसाय से पांच लाख लोग से भी ज्यादा जुड़े हुए हैं, जिन्हें खुद के साथ परिवार का भी पेट भरना होता है. बावजूद पूर्ण शराबबंदी का समर्थन हमलोगों ने किया. लेकिन विभाग द्वारा बिहार स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसबीसीएल) के जरिए आउटलेट खोले जाने की प्रक्रिया बता रही है कि यह सीधे-सीधे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को हटाने की साजिश है. इसका मतलब यह हुआ कि सरकार हमारा लाइसेंस छीन कर खुद रख रही है. भ्रष्टाचार से लड़ने वाली इस सरकार को यह पता नहीं है कि इससे भ्रष्टाचार को और बढ़ावा मिलेगा. इसका हम सभी जोरदार विरोध करते हैं और शनिवार को इससे जुड़े सैकड़ों लोग पटना आ रहे हैं. जहां इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा.फोटो – दिवाकर 23- शराब व्यवसायी दिवाकर सिंह
BREAKING NEWS
पूर्ण शराबबंदी सही, पर सरकार खोले दुकान, गवारा नहीं
पूर्ण शराबबंदी सही, पर सरकार खोले दुकान, गवारा नहीं अगर सरकार खोलेगी आउटलेट तो होगा जोरदार विरोधप्रदेश के शराब व्यवसायी आज करेंगे पटना में प्रदर्शनप्रतिनिधि, सहरसानीतीश सरकार ने जब पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की थी तो उस समय इस व्यवसाय में रहने के बावजूद हमने इसका स्वागत व समर्थन किया था. लेकिन अगर सरकार खुद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement