सामाजिक सर्वेक्षण कर विकास का खाका होगा तैयार प्लानिंग कमेटी सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरूमहिषी. पंचायत के सभी वार्डों ने स्थानीय निवासियों के वर्तमान आर्थिक व सामाजिक स्थिति सहित स्थानीय समस्याओं का सर्वेक्षण कर व सूचीबद्ध कर विकास योजनाओं के अन्वेषण व क्रियान्वयन का खाका तैयार किये जाने के उद्देश्य से ब्लॉक प्लानिंग कमेटी सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार मंडल की उपस्थिति व अध्यक्षता में ई किसान भवन सभागार में प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए पीओ श्री मंडल ने उपस्थित कृषि सलाहकारों, इंदिरा आवास सहायकों, विकास मित्रों, पंचायत रोजगार सहायकों, सेविकाओं सहित अन्य को सरकारी नीतियों से अवगत कराते व उनके कार्यों को चिह्नित करते ससमय कार्य निष्पादन की दिशा में जुट जाने का निर्देश दिया. कार्य में शिथिलता पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होने की बात कही. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीविका के एसी राजेश कुमार महतो, एलएचएस मणिकेश कुमार, सीसी मिथिलेश कुमार, जेई मनरेगा द्वय विजय कुमार व मो नरूल गणी प्रशिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं व चार दिनों तक प्रशिक्षण देंगे. गहन सहभागिता पूर्ण नियोजन, व्यायाम प्रशिक्षण में समन्वयक मिथिलेश कुमार, सुमित, गुंजन, रामू कुमार सहित दर्जनों कर्मी व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सदस्य मौजूद थे. ——————-रबी फसल की खेती में फिसल रहा किसानसत्तरकटैया. रबी फसल गेहूं की बुआई के लिये कृषि विभाग द्वारा दस दिसम्बर तक का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन इस बार खेतों में अधिक नमी के कारण किसान गेहंु की बुआई में फिसलते नजर आ रहे हैं. क्षेत्र में अभी तक 50 प्रतिशत खेतों में भी गेहूं की बुआई नहीं हो पायी है. कई किसान तो अभी तक खरीफ की तैयारी में ही लगे हैं. गेहूं की बुआई में देर होने से फसल की उपज पर क्षति पहुंचने की संभावना नजर आ रही है. देर से बुआई होने से मार्च-अप्रैल महीने में पछुवा हवा चलने से फसल को भारी नुकसान होता है.——————गरीबों को है गरम कपड़े की दरकारसत्तरकटैया. ठंड लगातार बढ़ रही है. इस मौसम में गरीबों को गरम कपड़े की दरकार होती है. जो अभी तक न तो सरकारी स्तर से मिलने की उम्मीद दिख रही है और न ही किसी संस्था ने देना शुरू किया है. प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों ऐसे गरीब व नि:सहाय व्यक्ति हैं जो ठंड शुरू होते ही प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं. कई वृद्ध रात को ठंड लगने के बाद सुबह होते ही जनप्रतिनिधि के घर पहुंच जाते हैं. इस साल भी ठंड का कहर शुरू है. लेकिन कंबल वितरण को लेकर प्रशासन सुस्त है. बच्चे व बूढ़े हलकान हो रहे हैं. दिन में थोड़ी धूप निकलने से राहत महसूस होती है. वहीं शाम ढलते ही घना कोहरा व शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाता है. इस मामले में बीडीओ पवन कुमार ठाकुर व सीओ शशि कुमार ने बताया कि कंबल वितरण व अलाव जलाने के लिये अभी तक कोई राशि नहीं भेजी गयी है.——————-निधन पर शोक सहरस शहर. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा प्रदेश प्रवक्ता मो रफत परवेज ने भाजपा के वरीय नेता सह बख्तियारपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाई ब्रजकिशोर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. श्री परवेज ने कहा कि उनके सानिध्य में वर्षों तक कार्य करने का अवसर मिला. उनके पार्टी के प्रति लगन व ऊर्जा से कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न होता था. उन्होंने कहा कि मिलनसार व व्यक्तित्व के धनी इस महान आत्मा को नमन करते हैं. उनकी प्रेरणा से भाजपा नयी ऊंचाई को प्राप्त करेगी. ————-बैडमिंटन एकल व डबल में अब्दुल अहद बना विजेता सहरसा शहर. बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-15 के एकल एवं युगल दोनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अब्दुल अहद अंसारी को मुबारकबाद दी है. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश प्रवक्ता रफज परवेज ने कहा कि अंसारी के विजेता बनने से सहरसा सहित पूरे कोसी का नाम बिहार में रोशन हुआ है. गरीब सिलाई मजदूर परिवार के होनहार खिलाड़ी को प्रशासनिक स्तर से मदद मिलनी चाहिए. ताकि राष्ट्रीय पटल पर इसकी प्रतिभा निखार सके. ———-37 लाभुकों को मिला 20 हजार का चेकसिमरी बख्तियारपुर. पारिवारिक लाभ योजना के तहत 37 लाभार्थियों को अनुमण्डाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने 20-20 हजार रुपये का चेक का वितरण अपने वेश्म कार्यालय में किया. एसडीओ श्री साह ने कहा कि 37 मृतक बीपीएल धारी परिजनों को सरकारी योजना के तहत 20 हजार रुपये के तहत कुल सात लाख चालीस हजार रुपये का वितरण किया गया. उन्होंने आश्रित परिजनों से कहा कि किसी भी बिचौलियों को पैसा नहीं देना है. बिचौलिया अगर पैसा मांगे तो इसकी जानकारी हमें दें. बिचौलियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी एवं प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.————-औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततासिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय, मधुवन का अनुमंडलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में विद्यालय में कई अनियमितता पायी गयी. उन्होंने एक सप्ताह से विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद रहने को लेकर सख्त नाराजगी जतायी. उन्होंने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार से विद्यालय में एक सप्ताह से मध्याह्न भोजन किस कारण बंद है इसकी जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले सलखुआ, बनमा ईटहरी एवं सिमरी बख्तियारपुर के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि विद्यालय नियमानुसार खुले एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय. जिन विद्यालयों से शिकायत पायी जायेगी, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. ————–मार्च 2016 तक हो जायेगा कार्य पूरासिमरी बख्तियारपुर. सांसद योजना से 85 लाख की लागत से सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के ऊंचीकरण कार्य को लेकर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कार्य में धीमी गति को लेकर नाराजगी जताते तेजी लाने का निर्देश दिया. इसे लेकर इलेक्ट्रा कंस्ट्रक्सन लिमिटेड के संवेदक तारिक रहमानी ने बताया कि मार्च 2016 तक कार्य को करना है, जो समय तक पूरा हो जायेगा. रेल खंड पर चालू रूट रहने के कारण थोड़ी दिक्कतें आयी हैं. पहले चरण में मिट्टी भराई का कार्य कराया जा रहा है. डीआरएम के निर्देश के बाद असम से ऊंचीकरण कार्य सामग्री मंगा कर कार्य को जल्द पूरा कर दिया जायेगा. ————15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपासिमरी बख्तियारपुर. मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा के सहरसा मानसी रेल खंड के निरीक्षण के क्रम में सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद चंद्रमणी ने डीआरएम से मिलकर 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. दिये गये मांग पत्र में बताया कि यह स्टेशन सहरसा के बाद सबसे राजस्व देने वाला दूसरा स्टेशन है. बावजूद स्टेशन का समुचित विकास नहीं हो सका है. न तो पार्किंग की व्यवस्था है न ही सुलभ शौचालय की. रात्रि में बिजली कट जाने के बाद जेनेरेटर की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पूरा स्टेशन अंधकार में रहता है. सहरसा मानसी के बीच सुबह डाउन पैसेन्जर टे्रन देने की मांग की. वहीं जर्जर शेड को दुरुस्त करते हुए अतिरिक्त शेड निर्माण एवं उंचीकरण कार्यों को ससमय पूरा करने सहित अन्य मांग पत्र सौंपा. ———-श्रद्धांजलि सभा का आयोजनसिमरी बख्तियारपुर. भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह के असामयिक निधन को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव भगत की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. ब्रज किशोर सिंह के तैलीय चित्र पर भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, बिनोद भगत, रमेश सिंह, अरुण कुमार भगत, श्याम भारती सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजंलि दी. नगर अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि ब्रज किशोर सिंह के निधन पर भाजपा को भारी क्षति हुई है. उनका भाजपा को सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में लोगों के बीच पैठ बनाने में अहम योगदान रहा. इसकी भरपाई संभव नहीं है. श्रद्धांजंलि सभा में श्रीकांत पोद्दार, भाई वी एस, सैयद मुस्तकिम अशरफ, दिनेश चौधरी, रामानंद शर्मा, राजकिशोर सिंह, कुमार आनंद, रमेश सिंह, गुड्डू भगत, अरविंद भगत, अजय सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.फोटो – सभा 1 – श्रद्धांजलि सभा में मौजूद कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
सामाजिक सर्वेक्षण कर विकास का खाका होगा तैयार
सामाजिक सर्वेक्षण कर विकास का खाका होगा तैयार प्लानिंग कमेटी सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरूमहिषी. पंचायत के सभी वार्डों ने स्थानीय निवासियों के वर्तमान आर्थिक व सामाजिक स्थिति सहित स्थानीय समस्याओं का सर्वेक्षण कर व सूचीबद्ध कर विकास योजनाओं के अन्वेषण व क्रियान्वयन का खाका तैयार किये जाने के उद्देश्य से ब्लॉक प्लानिंग कमेटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement