प्राथमिक विद्यालय देहद व मोतीबारी बदहाल प्रधानाध्यापक विहीन दोनों विद्यालयों में एमडीएम पांच माह से बंद इन दोनों विद्यालयों के एचएम ने प्रभार नहीं दिया उच्च न्यायालय के आदेश पर दोनों हुए थे बरखास्तप्रतिनिधि, सोनवर्षा राज (सहरसा)देहद व बड़गांव पंचायत के प्रधानाध्यापक विहीन दो विद्यालय में बीते पांच माह से मध्याह्न भोजन समेत तमाम तरह की विकास योजनाएं ठप पड़ी हुई है. वहीं प्रखंड शिक्षा कार्यालय विद्यालय की बदतर स्थिति सुधारने के प्रति उदासीन रवैया अपनाये हुए हैं. यह मामला है कन्या प्राथमिक विद्यालय देहद तथा प्राथमिक विद्यालय मोतीबारी बड़गांव की. क्या है मामला : हिन्दी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद के प्रमाणपत्र नौकरी कर रहे उक्त दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्रमश: देव झा एवं मदन राम को नौकरी से बर्खास्त किये जाने का आदेश उच्च न्यायालय पटना द्वारा दिये जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा ने बीते जुलाई माह में अपने पत्रांक 1206 के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सोनवर्षा को उक्त प्रधानाध्यापकों को हटाने का निर्देश दिया था. तब से आज तक दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय से तो अनुपस्थित रहने लगे, लेकिन अपना प्रभार अन्य किसी भी शिक्षक को नहीं दिया. जिस वजह से जहां एक ओर विद्यालय का मध्याह्न भोजन समेत तमाम तरह की विकास योजनाएं ठप पड़ गयी वहीं प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में विद्यालय की स्थिति बदतर हो गयी. दोनों विद्यालय के बंद पड़े मध्याह्न भोजन तथा बदतर स्थिति से प्रखंड शिक्षा कार्यालय पूरी तरह अवगत होने के बावजूद स्थिति सुधारने के प्रति अनभिज्ञ बना हुआ है. मालूम हो कि उक्त दोनों विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या पांच सौ से भी ज्यादा है. …. दोनों विद्यालय में यथाशीघ्र मध्याह्न भोजन व प्रभार संबंधी समस्या दूर कर ली जायेगी. मिथिलेश कुमार सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सोनवर्षा राज फोटो-एमडीएम 32- स्कूल की रसोई में बंद पड़े चूल्हे को दिखाते बच्चे
BREAKING NEWS
प्राथमिक वद्यिालय देहद व मोतीबारी बदहाल
प्राथमिक विद्यालय देहद व मोतीबारी बदहाल प्रधानाध्यापक विहीन दोनों विद्यालयों में एमडीएम पांच माह से बंद इन दोनों विद्यालयों के एचएम ने प्रभार नहीं दिया उच्च न्यायालय के आदेश पर दोनों हुए थे बरखास्तप्रतिनिधि, सोनवर्षा राज (सहरसा)देहद व बड़गांव पंचायत के प्रधानाध्यापक विहीन दो विद्यालय में बीते पांच माह से मध्याह्न भोजन समेत तमाम तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement