सहरसा सदर : दूषित हो रहे पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाये रखने के लिए पर्यावरण को नुकसान से बचाना हर मनुष्य का कर्तव्य है. उक्त बातें रविवार को सहरसा वन प्रमंडल द्वारा पर्यावरण जागरूकता को लेकर आयोजित स्कूली बच्चों की साइकिल रैली व क्विज के मौके पर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने कही. पर्यावरण […]
सहरसा सदर : दूषित हो रहे पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाये रखने के लिए पर्यावरण को नुकसान से बचाना हर मनुष्य का कर्तव्य है. उक्त बातें रविवार को सहरसा वन प्रमंडल द्वारा पर्यावरण जागरूकता को लेकर आयोजित स्कूली बच्चों की साइकिल रैली व क्विज के मौके पर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने कही.
पर्यावरण जागरूकता को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि हम सभी को खुद व भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण की शुद्धता को बनाये रखना होगा. पर्यावरण की सुरक्षा के बिना पृथ्वी पर रहने वाले हर जीव की जिंदगी खतरे में है.
दूषित पर्यावरण के कारण ही आज बेमौसम बरसात कड़ी धूप व गरमी से मानव सहित जीव-जंतुओं का जन जीवन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षा के लिए सभी को अपने घर के आसपास एक पेड़ लगाने का संदेश दिया, ताकि पर्यावरण की शुद्धता को बचाया जा सके. दूषित हो रहे पर्यावरण पर उन्होंने चिंता प्रकट करते खासकर बच्चों से जीव-जंतु, पेड़-पौधे के बारे में विशेष अध्ययन की बात कही. इससे पूर्व पटेल मैदान से निकली साइकिल रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
पुरस्कृत किये गये सफल प्रतिभागी : पर्यावरण जागरूकता को लेकर स्थानीय पटेल मैदान से इको फ्रेंडली साइकिल रैली प्रतियोगिता में प्रथम रहे अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय के सुमन कुमार यादव, द्वितीय स्थान पर पाने वाले मध्य विद्यालय हकपाड़ा के सीताराम कुमार, छात्रा में प्रथम रूपवती कन्या उच्च विद्यालय की अलका कुमारी व द्वितीय निक्की कुमारी को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने एक-एक साइकिल पुरस्कार स्वरूप दी.
वहीं डीएम ने पर्यावरण जागरूकता को लेकर इन बच्चों को एक-एक हजार रुपये नकद भी दिया. स्थानीय जिला स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह के दौरान प्लास्टिक कैरी बैग व बोतल से बढ़ते प्रदूषण पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता व पर्यावरण पर केंद्रित चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल सफल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को डीएम ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. निबंध प्रतियोगिता में पल्लवी रानी प्रथम, अनुभव कुमार झा दुर्गा उच्च विद्यालय सिहौल द्वितीय, प्रियंका कुमारी उच्च विद्यालय चैनपुर तीसरे स्थान पर रही.
इनको क्रमश: दो हजार, 1500 व एक हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये गये. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय की अंकिता कुमारी प्रथम, वीर कुंवर सिंह उवि के सत्यनाथ भारती द्वितीय व केंद्रीय विद्यालय की आकृति कुमारी तीसरे स्थान पर रही. इन प्रतिभागियों को भी वन प्रमंडल विभाग की ओर से नकद राशि दी गयी. मौके पर डीएफओ सुनील कुमार सिन्हा, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, डीपीओ सर्व शिक्षा दिनेश चंद्र देव, सतीश प्रसाद सिंह, जिला स्कूल प्राचार्य मो सरवरे आलम सहित अन्य मौजूद थे.