शिविर के माध्यम से लाभुकों को सौंपा पासबुक 58 लाख रुपये का हुआ वितरण, शौचालय व चापाकल मद में भी दिये 15 लाखसहरसा शहरनगर परिषद प्रांगण में सामुदायिक विकास समिति तथा नगर आवास व स्वयं सहायता समूह को शिविर के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी गयी. शिविर में मुख्य अतिथि यूडीएसडी के संयुक्त सचिव बीए झा ने लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया. शिविर की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति राजू महतो ने की. शिविर में 16 वार्डों के मलीन बस्ती लाभुकों के बीच प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि पासबुक के माध्यम से सौंपी गयी. इस योजना के अंतर्गत लगभग 58 लाख रुपये का वितरण हुआ. सात स्वयं सहायता समूह के बीच 10 हजार रुपये प्रति सहायता समूह की दर से 70 हजार का चेक दिया गया. वहीं स्पर योजना के अंतर्गत मलीन बस्ती में शौचालय व सार्वजनिक चापाकल के मद में लगभग 15 लाख रुपये दिया गया. सार्वजनिक स्थल पर एसभीएस द्वारा चापाकल लगाया जायेगा. शौचालय का कार्य भी एसभीएस द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दिनेश राम, एनयूएलएम के प्रबंधक रंजीत कुमार, एपी मास के परियोजना पदाधिकारी चंदन भारती, एसडीए अरुण कुमार वियोगी, कनीय अभियंता फुलेश्वर कुमार सहित सभी स्पर के टीम व वार्ड पार्षद मौजूद थे. फोटो-नप 15- पासबुक वितरण करते यूडीएसडी के संयुक्त सचिव बीए झा
BREAKING NEWS
शिविर के माध्यम से लाभुकों को सौंपा पासबुक
शिविर के माध्यम से लाभुकों को सौंपा पासबुक 58 लाख रुपये का हुआ वितरण, शौचालय व चापाकल मद में भी दिये 15 लाखसहरसा शहरनगर परिषद प्रांगण में सामुदायिक विकास समिति तथा नगर आवास व स्वयं सहायता समूह को शिविर के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी गयी. शिविर में मुख्य अतिथि यूडीएसडी के संयुक्त सचिव बीए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement