बीएनएमयू में बिना सिलेबस की हो रही है बीएड की पढ़ाई फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो दे प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में लाख प्रयास के बावजूद शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो पा रही है. इसे विडंबना कहे या कुछ और लेकिन शैक्षणिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में विवि प्रशासन अब तक सफल नहीं हो पायी है. शैक्षणिक कुव्यवस्था का आलम यह है कि बीएड सत्र 2015-17 का सिलेबस अब तक तैयार नहीं हो पाया है. इस सत्र के हजारों छात्र बिना सिलेबस की पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि बीएड कॉलेज प्रबंधकों का कहना है कि विगत छह माह से जेनरल पेपर की पढ़ाई चल रही है. जबकि एनसीटीई भुवनेश्वर के गाइड लाइन के अनुसार सत्र प्रारंभ होते ही नये सिलेबस से पढ़ाई शुरू होनी चाहिए. लेकिन बीएनएमयू में ऐसा नहीं हो रहा है. आखिर बिना सिलेबस के शिक्षकों द्वारा छात्रों को क्या पढ़ाया जा रहा है यह सोचनीय विषय है. ऐसे में जहां एक तरफ सिलेबस पुरा होने की बात की जाती है, यहां तो सिलेबस ही नहीं है. ऐसे में विवि के बीएड के छात्रों का भविष्य क्या होगा यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. — सिलेबस को लेकर कुलपति से मिलेंगे छात्र उधर, बीएड के छात्रों में इस बात को लेकर रोष देखा जा रहा है. टीपी कॉलेज स्थित बीएड विभाग के छात्रों ने कहा कि कुलपति से मिल कर बिना सिलेबस के हो रही पढ़ाई के बारे में जानकारी देकर, इसके निदान की बात कही जायेगी. जिससे सिलेबस के अनुसार पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो सके और बीएड का कोर्स पूरा किया जा सके. — छह माह बीतने के बाद भी नहीं बना सिलेबस विवि अंतर्गत विभिन्न बीएड कॉलेजों में जुलाई माह तक नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी थी. इसके बाद कॉलेजों में बीएड का वर्ग प्रारंभ भी हो गया था. लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद सिलेबस का कहीं अता पता नहीं है. कॉलेज प्रबंधक का कहना है कि विवि प्रशासन को बार बार पत्र लिख कर वास्तु स्थिति से अवगत कराया जा चुका है.- कब तक बनेगा सिलेबस, विवि प्रशासन अनभिज्ञ विवि से मिली जानकारी के अनुसार सिलेबस कमेटी का गठन किया गया है. लेकिन सिलेबस लागू करने की प्रक्रिया के तहत कमेटी द्वारा बनायी गयी सिलेबस को पहले एकेडमिक काउंसिल से पास कराना होगा. इसके बाद इसे अनुमोदन के लिए राज्यपाल सचिवालय भेजा जाना है. लेकिन यह प्रक्रिया कहां तक पहुंची है, इस बारे में कॉलेज इंस्पेक्टर ने कुछ भी बताने में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की. जबकि सत्र दो वर्षों सत्र में छह महीने की पढ़ाई बिना सिलेबस की हो चुकी है. वर्जन डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह, कुलसचिव, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि, मधेपुरा बीएड के छात्रों ने विभाग में दर्ज कराया विरोध फोटो- कैंपस 1कैप्शन- टीपी कॉलेज बीएड विभाग में चेक का इंतजार करते छात्र प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज स्थित बीएड विभाग में शुक्रवार को तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. बीएड के दर्जनों छात्र नामांकन की राशि वापस करने की मांग कर रहे थे. हालांकि आक्रोशित बीएड छात्रों के विरोध को देखते हुए विभाग में राशि वापस करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी. हालांकि चेक लेने के लिए छात्र शाम तक विभाग में जमे रहे. मौके पर बीएड के छात्र नितेश कुमार, विकास कुमार, सुर कुमार, भारत कुमार, सुधीर कुमार, संजय कुमार, रोशन कुमार, अनिल कुमार, गौतम कुमार सहित अन्य ने कहा कि नामांकन के दौरान हमलोगों ने नामांकन फी एक लाख बीस हजार जमा कराया था. इसके बाद सरकार ने निर्देश जारी कर दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए नामांकन फी के रूप में 95 हजार रूपये लेने का निर्देश दिया था. वहीं सरकार ने छात्र हित में एक मुश्त राशि नहीं लेने की बात कही थी. इसके लिए प्रथम वर्ष के लिए 53 हजार एवं द्वितीय वर्ष के लिए 42 हजार रूपया छात्रों को जमा कराना था. लेकिन अधिकांश छात्रों ने एक लाख बीस हजार जमा कराया था. इसके बाद छात्रों की राशि वापस करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं होते देख छात्र उग्र हो गये है. इस संबंध में विभागाध्यक्ष डा विनोद शुक्ल ने कहा कि सरकार से मिले निर्देश के अनुसार राशि वापस करने की दिश में कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन चुनाव व पर्व सहित अन्य छुटियों को लेकर कुछ विलंब हुआ. छात्रों की राशि छात्रों को वापस करने को लेकर कॉलेज प्रशासन कृतसंकल्पित है, जल्द ही छात्रों को राशि वापस कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
बीएनएमयू में बिना सिलेबस की हो रही है बीएड की पढ़ाई
बीएनएमयू में बिना सिलेबस की हो रही है बीएड की पढ़ाई फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो दे प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में लाख प्रयास के बावजूद शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो पा रही है. इसे विडंबना कहे या कुछ और लेकिन शैक्षणिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में विवि प्रशासन अब तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement