अल्पावास गृह से युवती गायबअप्रैल से न्यायालय के आदेश पर अल्पावास गृह में रह रही थी युवतीफोटो -11कैप्सन- जिला मुख्यालय स्थित अल्पावास गृहप्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित अल्पावास गृह से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है. उक्त युवती अप्रैल से न्यायालय के आदेश पर अल्पावास गृह में रह रही थी. गुरुवार की सुबह उसके अल्पावास गृह से गायब हो जाने के बाद संबंधित लोगों में खलबली मच गयी. पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने अल्पावास गृह के कर्मियों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि युवती के अल्पावास गृह से भागने की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.भाग कर रचायी थी शादीपुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 13 निवासी युवती ने आर्यन कुमार नामक लड़के के साथ भाग कर शादी रचायी थी. इसको लेकर युवती के परिजनों ने सदर थाना में कांड संख्या 139/15 दर्ज कराया था. अनुसंधान में जुटी पुलिस को काफी मशक्कत के बाद लड़की मिली. इसके बाद उसे न्यायालय में उपस्थित कराया गया, न्यायालय ने उसे अल्पावास गृह भेज दिया. फिलहाल उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है.सभी दरवाजे पर ताला, फिर भी निकल गयी युवतीअल्पावास गृह के कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल से युवती अल्पावास गृह में रह रही थी. इस दौरान उसे किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था. कर्मियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब अन्य महिलाओं से उसके बारे में पूछताछ की गयी, तो सभी ने इनकार किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि अल्पावास गृह में मुख्य दरवाजे के अलावा पीछे भी एक दरवाजा है और छत पर जाने के लिए सीढ़ी पर भी ग्रिल लगा है. इन तीनों दरवाजे पर हमेशा ताला लटका रहता है. फिर किस प्रकार उक्त युवती बाहर निकली, यह समझ से परे है.
BREAKING NEWS
अल्पावास गृह से युवती गायब
अल्पावास गृह से युवती गायबअप्रैल से न्यायालय के आदेश पर अल्पावास गृह में रह रही थी युवतीफोटो -11कैप्सन- जिला मुख्यालय स्थित अल्पावास गृहप्रतिनिधि, सुपौलजिला मुख्यालय स्थित अल्पावास गृह से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है. उक्त युवती अप्रैल से न्यायालय के आदेश पर अल्पावास गृह में रह रही थी. गुरुवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement