ठंड में पुआल पर सुला रहे मरीज हाल सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल अस्पताल काठंड लगने और संक्रमण फैलने का बना रहता है खतराप्रतिनिधि, सिमरी नगर सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन के हो रहे ऑपरेशन में बदइंतजामी का माहौल हैरान कर देने वाला है. अस्पताल में ऑपरेशन कराने के बाद दर्जन भर महिलाओं को हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच बेड पर सुलाने के बजाय अस्पताल की जमीन पर पुआल पर ही सोना पड़ रहा है़ अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही से ठंड लगने और संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. जिस वजह से भुक्त भोगियों सहित उनके परिजनों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. बुधवार की रात रायपुरा पंचायत से अस्पताल पहुंची पूनम देवी ने बताया कि बेटी नेहा देवी को ऑपरेशन कराने अस्पताल लायी थी. ऑपरेशन के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें बरामदे पर ही सोने को कहा. जिसकी वजह से उन्हें इस ठंड में बरामदे पर सोना पड़ रहा है. वहीं चाची रजनी देवी के साथ अस्पताल पहुंची प्रियंका देवी ने बताया कि बहुत ठंड लग रही है. अपनी बहु मीरा देवी को संग लिए अस्पताल आयी सबुत्री देवी ने कहा कि जैसे-तैसे पुआल का इंतजाम कर बहु को सुलाये हैं. बाहर में रात में सोने की वजह से कुत्ते परेशान कर रहे है. कुछ ऐसा ही मीरा देवी, रेखा देवी, राधा देवी, जयमाला देवी के परिजनों ने बताया. वही इस संबंध में अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन कराने आये महिलाओं की ज्यादा संख्या होने की वजह से बेड उपलब्ध नहीं हो पाया है. जिस वजह से महिलाओं को ऑपरेशन के बाद जमीन पर ही सोना पड़ा. वही भारी ठंड के बीच महिलाओं को सारी रात जमीन पर सो कर बिताने की खबर से आसपास के लोग भी आक्रोशित है़ं…. सिमरी बख्तियारपुर का अनुमंडलीय अस्पताल ऐसे काम में हमेशा अव्वल रहता है. मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय यह अस्पताल उन्हें परेशानी देता है. मैं जल्द ही इन मुद्दों पर एक जन आंदोलन करूंगा़रितेश रंजन, जिप उपाध्यक्षफोटो – मरीज 11 – ठंड में फर्श पर पुआल बिछा कर समय काटते मरीज
BREAKING NEWS
ठंड में पुआल पर सुला रहे मरीज
ठंड में पुआल पर सुला रहे मरीज हाल सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल अस्पताल काठंड लगने और संक्रमण फैलने का बना रहता है खतराप्रतिनिधि, सिमरी नगर सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन के हो रहे ऑपरेशन में बदइंतजामी का माहौल हैरान कर देने वाला है. अस्पताल में ऑपरेशन कराने के बाद दर्जन भर महिलाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement