किसानों को मिला मृदा स्वास्थ्य कार्ड सतरकटैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित मां काली मैदान चबुतरा पर शिविर आयोजित कर किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. कार्ड का वितरण करते हुऐ संयुक्त कृषि निदेशक ने कहा कि भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत किसानों के खेतों के मिटटी का नमूना एकत्रित कर उसकी जांच करने के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया जा रहा है. ताकि किसानों को यह पता चल सके कि उसके खेत में किसी-किस तत्वों की कमी है जिसके कारण फसल की उपज अच्छी नही हो पाती है. उस कमी को कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेकर लागत की अपेक्षा अधिक फसल की उपज ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों की मिटटी जांच के दौरान यह पाया गया है कि खेतों में प्राथमिक पोषक तत्वों नाइट्रोजन,फॉस्फोरस और पोटैशियम, द्वितीयक पोषक तत्व सल्फर और सूक्ष्म पोषक तत्व बोरन, जस्ता, तांबां आदि की कमी हो गयी है. जो उपज को प्रभावित करता है. जिसे दूर करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है. इस कार्यक्रम में बीएओ मनोज कुमार, सहायक कृषि पदाधिकारी रसायन अरविन्द मिश्र, एटीएम रंजु कुमारी, बीटीएम प्रितम झा, प्रसुन्जय कोर्डिनेटर राजाराम, पंकज झा, सलाहकार कुमार गणेश,संजीव कुमार राय,पंकज कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, अर्जुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.—————–एसपी को दिया आवेदनसतरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के मनखाही गांव निवासी कमलेश्वरी प्रसाद यादव ने एसपी को आवेदन देकर दबंगो द्वारा किये गये जमीन कब्जा को मुक्त कराने की मांग किया गया है. वर्णित आवेदन कहा गया है कि गांव के ही अरविन्द यादव उनके जमीन को कब्जा कर मुर्गा फारम खोल दिया है. इस मामले को लेकर थाना में सीओ व थानाध्यक्ष के समक्ष जनता दरबार में आवेदन देने के बाबजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई है.————–जनप्रतिनितिधयों के पहल पर शांत हुआ मामलासतरकटैया. रविवार को पटोरी गांव में मिटटी से लदे ट्रैक्टर से कुचल कर 12 वर्षीय गोविन्द कुमार के मौत के बाद आक्रोशित परिजनों को शांत करने में रात भर जनप्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारी जदोहद करते रहे. पीडि़त परिजन बच्चे की लाश को तब तक जलाने को तैयार नही थे जब तक आरोपी चालक को गिरफ्तार नही किया जाता. रविवार को हुई इस घटना में सोमवार की दोपहर बच्चे की शव को जलाया गया. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व पुलिस पदाधिकारी के काफी प्रयास के बाद मामला शांत हुआ. मामला को शांत कराने में मुखिया पति राजकुमार सिंह, सरपंच पति अनिल सिंह, पसस अशोक महतो, सोहन सिंह, पैक्स अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, मुखिया जयशंकर सिंह, राजेश महतो, हीरा महतो, दीपक महतो सहित कई बुद्धिजीवी मौजूद थे.———-क्रिकेट टूर्नामेंट में पंचगछिया की टीम विजयीसतरकटैया. पसीसी 20-20 क्रिकेट टुर्नामेंट में सोमवार को पंचगछिया की टीम ने रहुआ की टीम को हराकर विजेता घोषित किया गया. पंचगछिया की टीम 246 रन का स्कोर रखा जिसके जगह रहुआ की टीम ने 120 रन बनाये. विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रखंड प्रमुख पुनम देवी ने शिल्ड प्रदान किया. इस मैच में खिलाडी बिटु कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस मौके पर मुखिया रौशन कुमार सिंह, मो.मजीद, लुकमान अली, निशिकांत झा, संजीव सिंह, रंजन सिंह, शंभुकांत सहित कई मौजूद थे.————जांच में बंद मिला उत्प्रेरण केंन्द्रसतरकटैया. मध्य विद्यालय नवटोल पंचगछिया में संचालित उत्प्रेरण केंन्द्र का रविवार को बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने जांच किया. जिसमें केंद्र पूर्ण रूपेन बंद पाया गया. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के दौरान केंन्द्र बंद पाया गया है. संचालक से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है.———–गुरुगोष्ठी में विभागीय कार्यो की हुई समीक्षासतरकटैया. मध्य विद्यालय सिहौल में सीआरसी शाहपुर, बारा, सिहौल, पटोरी व बरहसैर सीआरसी के तहत संचालित 45 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी सतीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई. जिसमें लंबित विभिन्न मांगों की उपयोगिता प्रमाण प्रत्र, गुणवत्ता अनुश्रवण प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया तथा असैनिक कार्यो की समीक्षा की गई.प्रभारी पदाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित प्रधानाध्यापकों से बीइओ को स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया. इस बैठक में बीइओ राजेंन्द्र ठाकुर, बीआरसीसी शत्रुघ्न कुमार, तेजनारायण कुमार, गजेंन्द्र कुमार के अलावे तकनीकी पर्यवेक्षक, कनीय अभियंता, सीआरसीसी के अलावे विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.——————–संस्कार व संस्कृति देता है संयुक्त परिवार कथा ज्ञान यज्ञ से पूर्व निकली कलश यात्रासिमरी नगर. वर्तमान परिवेश मे घर परिवार मे संयुक्त परिवार की नीति समाप्त हो रही है जो समाज के लिए घातक है़ समाज मे एकता और परिवार मे मजबूती देश निर्माण के लिए सबसे जरूरी है़ इसके साथ ही समाज को यह ध्यान देना जरूरी है की भारत विविधताओ का देश हैं और इसे हमेशा बरकरार रखना है़ उक्त बाते श्री बैजू शास्त्री ने कही़ अनुमंडल अंतर्गत उच्च विद्यालय मैदान पर सोमवार से श्रीमदभागवत अमरकथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हुई़ ज्ञान यज्ञ के मुख्य कार्यकर्ता विपिन कुमार यादव ने बताया कि सात से पन्द्रह दिसम्बर तक चलने वाले इस महा ज्ञान यज्ञ मे हरिद्वार आश्रम से आये श्री बैजू शास्त्री जी प्रत्येक दिन शाम चार बजे से प्रवचन करेंगे़ अमरकथा के पहले दिन सोमवार को सैकड़ो महिलाओं ने कलश यात्रा निकाला़ कलश यात्रा उच्च विद्यालय मैदान से मुख्य बाजार होते हुए ब्लॉक चौक तक गयी़ वही शाम मे सैकड़ो महिलाओ ने प्रवचन का आनन्द लिया़ प्रवचन करते हुए श्री बैजू शास्त्री ने कहा कि सत्संग से जीवन मे सही विचारों का आदान-प्रदान होता है जो व्यक्ति और समाज को सही रास्ते पर ले जाने मे सहायक सिद्घ होता है़ इसके साथ साथ समाज को बौद्घिक विकसित करने मे सत्संग का बड़ा योगदान होता है़फोटो- कलश 26- सिमरी नगर में निकली गयी कलश यात्रा—————-12 दिसंबर को जीएम के आने की भी संभावनासिमरी नगर. आगामी 12 दिसम्बर को हाजीपुर जोन के जीएम एनके मित्तल के सम्भावित दौरे को लेकर सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत सभी स्टेशन पर तीव्र गति से सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा हैं. रेलखंड के सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट सहित बदला घाट स्टेशन पर दिन-रात मेहनत कर रेलकर्मी रंग-रंगाई, साफ-सफाई सहित सभी चीजों को बेहतर करने मे लगे हैं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर जीएम के आगमन की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है. त्यों-त्यों और तीव्र गति से सफाई आदि का कार्य बढ़ाया जा रहा हैं़ इसके साथ साथ स्टेशन पर सालो से खराब बल्ब-ट्यूब को भी दुरुस्त किया जा रहा हैं ़इसके अलावे यात्रियों के बैठने के सीट के मार्बल जो टूट चुके हैं उन्हें भी ठीक किया गया है़ यदि बात कोपरिया स्टेशन की करे तो यहां भी जीएम आगमन के मद्देनजर पूरे स्टेशन परिसर की रंग-रंगाई की गई है़ इसके साथ स्टेशन की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं और खराब पड़े बिजली के उपकरण को भी ठीक किया या बदला जा रहा है़ धमारा घाट स्टेशन की तो यहां पिछले दो सालो से कछुआ चाल मे चल रहे जीणार्ेधार कार्य की रफ्तार भी जीएम आगमन को लेकर बढ़ी हैं स्टेशन ऊंचीकरण सम्बन्धी सभी काम को पूरा करने मे मजदूर लगे हैं. इधर रेल यात्रियों के मुताबिक जब रेल से जुड़े बड़े अधिकारियों का दौरा होने वाला होता हैं तब ही काम होता है. फोटो- जीएम 24- सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का रंग-रोगन हुआ शुरू——————-सिमरी मे स्टेशन उंचीकरण का काम हुआ शुरूसिमरी नगर. जीएम आगमन को ध्यान मे रखते हुए सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर आखिरकार उंचीकरण का काम शुरू होता दिख रहा है़ शुक्रवार को ही स्टेशन पर कुछ टेलर मिट्टी गिराया गया है़जिसके बाद आम लोगो को उंचीकरण का काम जल्द पूर्ण होने की उम्मीद जगी है़ हालांकि इसमें संशय हो रहा है कि यह काम अनवरत जारी रहता है या जीएम आगमन के प्रभाव मे यह भी सिर्फ खानापूर्ति ही रह जाता हैं़ मालूम हो कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफर्म ऊं चीकरण का कार्य शिलान्यास के लगभग तीन महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी धरातल पर नाममात्र का होता दिख रहा है़ खानापूर्ति के नाम पर कुछ टेलर मिट्टी कभी कभार गिरा दी जा रही है परन्तु उसके बाद से लेकर अब तक इस शिलान्यास का हश्र शून्य ही दिख रहा है़ जबकि शिलान्यास के वक्त सांसद चौधरी महबूब अली कैशर ने काम को तीव्र गति से चलाने की बात कही थी़ अब जबकि कार्य की स्थिति कछुआ चाल से भी बदतर हैं तो इस समय सिमरी बख्तियारपुर की जनता सशंकित हो रहे हैं कि कहीं यह शिलान्यास चुनावी जुमला तक ही सीमित ना रह जाये या इसका भी हाल सहरसा के बंगाली बाजार के आरओबी के शिलान्यास की तरह ना हो जाये़ इधर प्लेटफॉर्म के ऊं चीकरण कार्य मे दिख रही सुस्ती की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और इसके साथ ही यात्रियों मे ट्रेन से चढ़ने-उतरने के दौरान दुर्घटनाओ का डर बना रहता है़ ज्ञात हो कि बीते 28 अगस्त को आचार संहिता लगने से पूर्व खगडि़या सांसद चौधरी महबूब अली कैशर ने ताबड़तोड़ कई शिलान्यास किया था. जिनमे स्टेशन ऊं चीकरण का शिलान्यास भी शामिल था़ एमपी फंड के अस्सी लाख की लागत से सांसद चौधरी महबूब अली कैशर और डीआरएम सुधांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से इस शिलान्यास की नींव रखी थी़ साथ ही डीआरएम ने घोषणा की थी कि दो करोड़ 85 लाख की लागत से प्लेटफोर्म नंबर दो का ऊं चीकरण सहित उपरगामी पुल का निर्माण कराया जायेगा परन्तु वक्त की लम्बी खेप गुजर जाने के बावजूद पहले शिलान्यास की ही कहीं खोजखबर नही दिख रही तो ऐसे मे अगली घोषणा के हश्र की कल्पना करना ही बेईमानी होंगी. फोटो- जीएम 25- प्लेटफॉर्म उंचीकरण के लिए गिरायी जा रही मिट्टी——————-जमीन विवाद में दर्जनों घायलसौर बाजार. थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के बेलदारी टोला में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये. जानकारी अनुसार पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर प्रकाश महतो व मनोज महतो के बीच सोमवार को हुठठ्र मारपीट की घटना में 46 महिला सहित दर्जनों व्यक्ति घायल हो गये. जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में हो रहा है. घटना के बाबत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. घटना की जानकारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. ——————दुकान में चोरी कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआ नहर स्थित एक जेनरल दुकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर हजारों की सामान चुरा लिया गया. पीडि़त नुनकी यादव ने इसकी शिकायत बनगांव थाना में कर कार्रवाई की मांग की है. —————-विद्यालयों में स्वच्छता कमेटी बनाने का निर्देश सहरसा शहर. जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने डीएम के निर्देश पर सभी बीईओ को पत्र लिख सभी विद्यालयों में स्वच्छता समिति गठित करने का आदेश दिया है. उन्होंने सात दिनों के अंदर सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता समिति का गठन कर कार्यालय में कमेटी का रिपोर्ट जमा करने की बात कही है. प्राथमिक विद्यालय के स्वच्छता की जांच डीपीओ सर्व शिक्षा दिनेश चंद्र देव व माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की जांच डीपीओ माध्यमिक शिक्षा योगेन्द्र यादव करेंगे. —————–निजी विद्यालयों का प्रशिक्षण शिविर नौ को सहरसा शहर. सभी निजी विद्यालयों का प्रशिक्षण नौ दिसंबर को यू-डायस के अंतर्गत किया जायेगा. उक्त बातें की जानकारी सर्व शिक्षा अभियान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश पर सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्यों को यू-डायस के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके तहत विद्यालय की वर्तमान स्थिति भवन आदि की जानकारी ली जायेगी. यह प्रशिक्षण जिला स्कूल में 11 बजे दिन में होगी. ————-डीलर पर मनमानी का आरोप सहरसा शहर. स्थानीय पटेल नगर वार्ड नंबर 31 के निवासियों ने स्थानीय डीलर बैद्यनाथ भगत पर राशन नहीं देने का आरोप संबंधी ज्ञापन सदर एसडीओ जहांगीर आलम को दिया है. आवेदन में कहा है कि डीलर श्री भगत अपने घर के पास दुकान चलाते हैं. जिससे उपभोक्ता उनके मनमानी का शिकार हो रहे हैं. लगभग चार महीने से राशि नहीं दिया है. पूर्व में भी कम राशन देने की बात कही. आवेदन देने वालों में मो सेहाल, मो अजीम, मो इबरार, मो पुजीर, मो नसीर, जहाना खातून, कौसरी प्रवीण मुन्नी प्रवीण, नूरी खातून सहित अन्य शामिल हैं. —————–संजय मेहता बने जिलाध्यक्ष कहरा. कुर्मी समाज का सर्वांगीन विकास हेतु रविवार को कुर्मी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप पटेल ने मुरली बसंतपुर में एक बैठक आयोजित की. कुर्मी बाहुल्य इस गांव में अनुप पटेल ने कहा कि कुर्मी समाज कई उपजातियों में बंट गया है. जिसे एकजुट कर राजनीति से हटकर इस समाज का सर्वांगीन विकास करना है. बैठक में सर्वसम्मति से संजय कुमार मेहता को कुर्मी युवा मंच का जिला अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर प्रशांत प्रियदर्शी, बालकृष्ण मेहता, केदार महतो, जयराम महतो, हरेराम महतो, सदानंद मेहता, अवधेश कुमार, श्रवण महतो, कमान सिंह, अंजनी पटेल, रौशन पटेल, धर्मेन्द्र कुमार, रणजीत मेहता, स्वगारथ महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किसानों को मिला मृदा स्वास्थ्य कार्ड
किसानों को मिला मृदा स्वास्थ्य कार्ड सतरकटैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित मां काली मैदान चबुतरा पर शिविर आयोजित कर किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. कार्ड का वितरण करते हुऐ संयुक्त कृषि निदेशक ने कहा कि भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत किसानों के खेतों के मिटटी का नमूना एकत्रित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement