सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी ढ़ाला पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाईक व एक चोर को गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्राअनि दशरथ राम पुलिस बल के साथ वाहन जांच कर रहे थे.
इसी दौरान दो बाईक पर सवार तीन युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास किया. पुलिस जवान ने पीछा किया तो तीनो युवक बाईक छोड़ भागने लगा. पुलिस ने विशनपुर निवासी रणवीर कुमार को धर दबोचा. पूछताछ में युवक ने एक काले रंग की पल्सर बाईक चोरी की होने की बात कही.
वही एक हीरो होण्डा पैशन प्रो (बीआर 19 इ 5994 ) को अपना बताया है. पुलिस बाईक के बारे में जानकारी ले रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने विशनपुर के ही नीतिश कुमार व मुकेश कुमार के संलिप्त होने की बात स्वीकारी है. वही कई अन्य वाहन चोरी में भी अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है.
उन्होने कहा कि पुलिस विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन कर रही है. वही पुलिस को देख फरार हुए दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राअनि के बयान पर मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
उन्होने कहा कि बाईक चोर के गिरफ्तारी के लिये सघन अभियान चलाया जा रहा है. फोटो-चोर 14 व 15- गिरफ्तार बाइक चोर व बरामद बाइक