टेस्ट परीक्षाओं का दौर आज से आरंभ प्रतिनिधि, पूर्णिया जिले के प्लस टू शिक्षण संस्थानों में 12वीं की टेस्ट परीक्षा का दौर मंगलवार से आरंभ हो जायेगा. महिला कॉलेज में 08 से 14 दिसंबर के बीच टेस्ट परीक्षा आयोजित होगी. इसमें कला व विज्ञान संकाय की छात्राएं शामिल होंगी. वहीं परीक्षा प्रतिदिन दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 01 बजे से 03 बजे तक आयोजित होगी. वहीं पूर्णिया कॉलेज में टेस्ट परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू होगी, जो 16 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा प्रतिदिन 03 पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 08 से 10 बजे के बीच कला संकाय की होगी. जबकि दूसरी पाली में विज्ञान संकाय की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक होगी. वहीं तीसरी पाली में कॉमर्स की परीक्षा अपराह्न 02 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों में भी बोर्ड के पूर्व आयोजित होने वाली टेस्ट परीक्षा की तैयारी की जा रही है. सप्ताह के अंत तक सभी संस्थानों में परीक्षा आरंभ होने की संभावना है. मध्य व उच्च विद्यालयों में मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा एक साथ 15 दिसंबर से आरंभ होगी. टेस्ट में पास करना अनिवार्य मैट्रिक तथा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के पूर्व शिक्षण संस्थानों में टेस्ट परीक्षा का दौर मंगलवार से आरंभ होगा. जबकि बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से भरे जायेंगे. फिलहाल फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित नहीं हुई है. लेकिन टेस्ट परीक्षा को बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं को टेस्ट परीक्षा में शामिल होना तथा उसमें उत्तीर्ण होना होगा. बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के तहत अनुत्तीर्ण छात्रों को फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी. यही कारण है कि टेस्ट परीक्षा का प्रोग्राम जारी करने के साथ शिक्षण संस्थानों द्वारा इस बाबत निर्देश भी जारी किया जा रहा है.
टेस्ट परीक्षाओं का दौर आज से आरंभ
टेस्ट परीक्षाओं का दौर आज से आरंभ प्रतिनिधि, पूर्णिया जिले के प्लस टू शिक्षण संस्थानों में 12वीं की टेस्ट परीक्षा का दौर मंगलवार से आरंभ हो जायेगा. महिला कॉलेज में 08 से 14 दिसंबर के बीच टेस्ट परीक्षा आयोजित होगी. इसमें कला व विज्ञान संकाय की छात्राएं शामिल होंगी. वहीं परीक्षा प्रतिदिन दोनों पालियों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement