दो पक्षों में मारपीट, दो जख्मी सहरसा शहर. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड संख्या 25 में शनिवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बिहार पुलिस शंभु यादव व नरेश यादव के साथ पूर्व से अदावत चल रही थी. जिसमें कई बार आपसी झगड़ा भी हुआ था. शनिवार के शाम दोनों पक्षों में पुन: मारपीट हुई, जिसमें दोनों घायल हो गये. ———–हेपेटाइटिस-बी जागरूकता कार्यशाला आयोजित सहरसा शहर. रिसर्च इंडिया द्वारा जनरोशनी संस्थान के तत्वावधान में एक निजी होटल सभागार में हेपेटाइटिस-बी जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डॉ रंजेश कुमार द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह में स्वागतगान अमरेन्द्र मिश्र आगा द्वारा गाया गया. समारोह में उपस्थित लोगों को हेपेटाइटिस-बी के विषय पर जानकारी राजेश पांडेय ने दी. उन्होंने इस बीमारी के फैलने तथा इसके रोकथाम सहित टीकाकरण से होने वाले लाभों की जानकारी दी. जनरोशनी सेवा संस्थान के सचिव राकेश कुमार ने हेपेटाइटिस-बी के लक्षण पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संस्था जिले को हेपेटाइटिस-बी से मुक्ति हेतु कार्य कर रही है. उन्होंने कहा जिले के सभी प्रखंड, पंचायत एवं गांवों में शिविर लगाकर इस टीका से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. इसके लिए संस्था सभी जगहों पर अपने सक्रिय कार्यकर्ता के माध्यम से हेपेटाइटिस-बी से वंचित लोगों को घर-घर जाकर चिह्नित करेंगे. उन्हें इस टीकाकरण की जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि इच्छुक लोगों से 10 रुपये लेकर निबंधन किया जायेगा. टीकाकरण के समय मात्र 50 रुपये लेकर टीकाकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके तीन टीके व बुस्टर टीका लगाया जायेगा. इस मौके पर राजीव कुमार पांडेय, अक्षय झा, अनुज कुमार, श्री नन्हें, संजय कुमार पांडेय, गजेन्द्र पाठक सहित टीम के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. ——————-एमडीएम संवेदक पर कार्रवाई की मांग बनमा ईटहरी. बनमा प्रखंड के कई प्रधानाध्यापक ने वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगाया है कि संवेदक मनमाने ढ़ंग से विद्यालय में चावल दिया करते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने संवेदके के खिलाफ बिगुल फूंकना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार चावल का उठाव दो माह पूर्व संवेदक के द्वारा मध्याह्न भोजन का चावल हर बोरा में 30-35 किलोग्राम ही दिया जाता है. इसी कारण वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर भ्रष्ट संवेदक के खिलाफ उचित कार्रवाई का गुहार लगाया है. जबकि अभी तक संवेदक के खिलाफ वरीय पदाधिकारी लीपापोती करने की जुगत में लग गये हैं. ————-विहिप ने मनाया शौर्य दिवस सहरसा शहर. विश्व हिंदू परिषद कोसी विभाग द्वारा 23 वां शौर्य दिवस जिला मंत्री शारदाकांत झा के आवास पर पूर्व कारसेवक व विहिप के संगठन मंत्री राधाकृष्ण त्यागी की अध्यक्षता में की गयी. इस बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने पुन: उस संकल्प को दोहराते हुए यथा स्थान भव्य रामलला की मंदिर बनाने की बात कही गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र सिंह, संरक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, आकाश कुमार, अभिनव कुमार, बमबम कुमार आदि मौजूद थे. ————————अभाविप ने बाबा साहेब की मनायी पुण्यतिथि सहरसा शहर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर की पुण्यतिथि पर अम्बेदकर चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक आयोजित की. विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो कामाख्या प्रसाद सिंह ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता के 14 वें संतान थे और जन्मजात प्रतिभा संपन्न थे. गहरे मतभेदों का सामना करते हुए बाबा साहेब संविधान निर्माता ही नहीं देश के महान समाज सुधारक बने. जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक ने कहा कि आज हम सभी अपने मतभेदों को भुलाकर एक विकसित समाज निर्माण की शपथ लें. उन्होंने कहा कि आज समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के बारे में सोचने की जरूरत है. हमें शिक्षित समाज, अमीरी-गरीबी के भेदभाव रहित समाज बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संदेश शिक्षित बनो, संगठित रहो आज भी प्रासंगिक है. कार्यक्रम में संतोष कुमार, रोशन कुंवर, प्रशांत झा, मोनू झा, भवेन्दु मांझी, संतोष, राहुल, आलोक सहित अन्य शामिल थे. ———————-अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस का एनवाईके ने किया शुभारंभ सहरसा सदर. नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कार्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस का शुभारंभ शनिवार को वरिष्ठ लेखापाल उमाशंकर सिन्हा द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर सिन्हा ने उपस्थित कार्यालय कर्मी, राष्ट्रीय युवा कोर, सक्रिय युवा मंडलों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवक भावना के अनुरूप स्वयं में परिवर्तन लाते हुए गांव, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. राष्ट्र की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखें. समझदारीपूर्वक कार्य करें. बिना भेदभाव के स्वयंसेवक अपने कार्यों के प्रति उत्तरदायी बनें. समाज के बीच कर्मठ स्वयंसेवक के रूप में अपनी पहचान बनाएं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सलाहकार समिति सदस्य ईश्वरचंद्र सागर सहित राष्ट्रीय युवा कोर विकास भारती, सागर कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर आदित्यनाथ, मिथिलेश वसंत, सीमा, अंगद आदि ने सराहनीय योगदान दिया. ————————–परचाधारियों को कब्जा दिलाने को ले भाकपा करेगी आंदोलन नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र में परचाधारियों के जमीन पर जबरन कब्जा किये जाने के विरोध में भाकपा आंदोलन करेगी. शनिवार को पशुपालन कैंपस में भागेश्वर यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. पार्टी के राज्य सचिव विनोद कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के बरियाही व बकुनिया में परचाधारियों को जमीन से भूमाफिया के द्वारा जबरन खाली कराया जा रहा है. जिसे लेकर 22 दिसंबर से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर हृदयनारायण यादव, रंधीर कुमार, शकील अहमद खां, चंद्रशेखर पासवान, गौरी शंकर, आफताब आलम, सुबधनंदन, भोगी कामत, शिवनंदन साह सहित अन्य मौजूद थे. ——————पहाड़पुर ने फेकराही को चार विकेट से किया पराजित नवहट्टा. प्रखंड के केदली पंचायत में जूनियर एलेवन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहाड़पुर ने फेकराही को चार विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. पहाड़पुर ने टॉस जीत कर फेकराही को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया. फेकराही निर्धारित 20 ओवर में 63 रन का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए पहाड़पुर की टीम ने 19 ओवर में छह विकेट के नुकसार पर जीत का लक्ष्मण रेखा पार कर कप पर कब्जा जमा लिया. मैन आफ द मैच मुकेश कुमार रहे. वहीं मैन आफ द सीरीज कुमार राणा रहे. विजेता टीम कावे अंचलाधिकारी डॉ शफी अख्तर ने शील्ड प्रदान किया. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मो मंसूर, सोहराब, नसीम, अब्दुल्ला, जुबैर, समशूल होदा, सुरेश यादव, समिति सदस्य अनिरुद्ध मुखिया, त्रिभुवन, अमरजीत, मुकेश, भोलन, मो इरशाद, मो महताब की भूमिका सराहनीय रही. वहीं मैन आफ द मैच को मंसूर आलम, मैन आफ द सीरीज को मो कमरूल ने ट्राफी दी.
BREAKING NEWS
दो पक्षों में मारपीट, दो जख्मी
दो पक्षों में मारपीट, दो जख्मी सहरसा शहर. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड संख्या 25 में शनिवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बिहार पुलिस शंभु यादव व नरेश यादव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement