पुलिस ने किया लूट कांड का उद्भेदन दो अपराधी व कर्मी को किया गिरफ्तार दुकान के कर्मी ने भी निभायी थी अहम भूमिका
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग के पटुआहा स्थित अनामिका हीरो सर्विस सेंटर के सामने कपड़ा व्यवसायी से 70 हजार रूपये लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी व भूमिका निभाने वाले कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल जानकीनगर पूर्ण्िाया निवासी माधव मृणाल उर्फ बादल, विक्रम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में अपराधियों ने दुकान के कर्मी वार्ड नंबर 22 निवासी रौशन कुमार के द्वारा अहम भूमिका निभाने की बात कही गयी. जिसके बाद कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि बादल ने सुपौल जिले में हुई सहरसा के कपड़ा व्यवसायी से लूट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं कई अन्य लूटकांड को भी अंजाम दे चुका है. क्या था मामला मालूम हो कि बीते 29 नवम्बर को सराही निवासी तरूण कुमार अपने सहयोगी वार्ड नंबर 22 निवासी रौशन कुमार के साथ व्यापारिक कलेक्शन क र सिमराही, सुपौल, त्रिवेणीगंज, पिपरा, मधेपुरा होते सहरसा आ रहा था.
पटुआहा स्थित अनामिका हीरो सर्विस सेंटर के पास बाईक पर सवार तीन युवक ओवरटेक कर बाईक को रोकवाया. गाड़ी रोकने के बाद गाली-गलौज करते पूरे शरीर का सर्च करते दोनों से लगभग 70 हजार रूपये ले लिये थे. फोटो-गिरफ्तार 11- पुलिस की गिरफ्त में लूटकांड के दो आरोपी