29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृदा दिवस : किसानों के बीच कार्ड वितरित

मृदा दिवस : किसानों के बीच कार्ड वितरित नवहट्टा. प्रखंड परियोजना कार्यालय में शनिवार को विश्व मृदा दिवस पर 31 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया. बीएओ श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत में रबी-2015 में 966 किसानों के खेत से मिट्टी […]

मृदा दिवस : किसानों के बीच कार्ड वितरित नवहट्टा. प्रखंड परियोजना कार्यालय में शनिवार को विश्व मृदा दिवस पर 31 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया. बीएओ श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत में रबी-2015 में 966 किसानों के खेत से मिट्टी नमूना संग्रह करने का लक्ष्य था जिसमें 900 किसानों के खेत से मिट्टी नमूना का संग्रह किया गया. शिविर के माध्यम से आज 31 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. शेष नमूने के जांचोपरांत कार्ड का वितरण किया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय मृदा वर्ष-2015 के शिविर में उपस्थित किसानों को कृषि समन्वयक चंदकिशोर सिंह ने मृदा संरक्षण, मृदा में पोषक तत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर कृषि समन्वयक द्वय शिव कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, रणवीर कुमार आर्य, शमशेर आलम, पुष्पराज, मनीष कुमार, अरुण कुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार, रत्नेश कुमार सहित दर्जनों किसाना मौजूद थे. शिविर में पुन: एक बार फिर किसान पानी के लिए लालायित दिखे. एनएसएस शिविर सात को सहरसा शहर. राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक का विशेष शिविर पटेलनगर वार्ड संख्या 31 में सात दिसंबर को किया जायेगा. शिविर का उद्घाटन बीएनएमयू के कार्यक्रम समन्वयक 11 बजे दिन में करेंगे. जिसमें स्थानीय समस्याओं के निदान व विकास की चर्चा टोलेवासियों के साथ की जायेगी. यह जानकारी कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो ललितनारायण झा ने दी. मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड कार्यालय परिसर किसान भवन में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर 17 पंचायतों के किसानों के बीच मिट्टी जांच को लेकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सलाहकारों द्वारा सभी किसानों को घर तक स्वास्थ्य कार्ड पहुंचाकर उसके बारे में बताने क निर्देश दिया. उन्होंने किसान सलाहकारों से डीजल अनुदान का रजिस्टर जल्द जमा करने को कहा अन्यथा कार्रवाई की भी बात कही. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी लालबाबू पासवान, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कमलेश प्रसाद, समन्वयक अशोक ब्रह्मचारी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख योगेन्द्र राम, कृषि सलाहकार चंद्रकिशोर यादव, सुरेश शर्मा, ललन कुमार यादव, मनोज कुमार शास्त्री सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे. जनता दरबार बैजनाथपुर. शनिवार को सौर बाजार थाना परिसर में सौर बाजार अंचलाधिकारी रमेश कुमार ने जनता दरबार लगाकर जमीन संबंधी सारे मामलों का निपटारा किया. बंध्याकरण शिविर बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सौर बाजार पीएचसी में शनिवार को बंध्याकरण शिविर लगाकर दो दर्जन महिलाओं का डॉ रवि कुमार के द्वारा बंध्याकरण किया गया. लाभुकों को चेक द्वारा सहायता राशि का वितरण किया गया. आपरेशन को लेकर सौर बाजार पीएचसी में वर्षों से दवाईयों की कमी के कारण लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बाहर से महंगे दर पर दवा खरीद कर लाना पड़ रहा है. इससे लाभुकों में आक्रोश व्याप्त है. राजद की बैठक में सदस्यता अभियान पर बल सोनवर्षा राज. सोनवर्षा बस पड़ाव पर शनिवार को प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड राजद अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित की गयी. जिसमें सदस्यता अभियान मजबूती से चलाने के साथ पार्टी में युवा, महिला, अत्यंत पिछड़ा व महादलितों को भारी संख्या में सदस्यता ग्रहण करवाने का कार्यकर्ताओं आग्रह किया. इस मौके पर जिला पार्षद अरुण कुमार यादव, बेचन यादव, ब्रजकिशोर शर्मा, सुभाषचन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, मदन प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र झा, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद यादव आदि उपस्थित थे. एसएचजी की बैठक आयोजित सोनवर्षा राज. सोनवर्षा राज स्थित जीविका कार्यालय में विश्व मृदा दिवस के मौके पर शनिवार को स्वयं सहायता समूह के महिला सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मिट्टी का संरक्षण व उपजाऊ बनाने के विभिन्न तौर-तरिके पर विस्तृत चर्चा की गयी. महिला किसान को सशक्त बनाने हेतु महिला सशक्तिकरण परियोजना के तहत रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद जैसे नीमाशस्त्र, ब्रह्माशस्त्र एवं वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इस मौके पर जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक चन्द्रमोहन पासवान, विशेषज्ञ जयशंकर कुमार, कालिकानंद सिंह, लेखापाल विनयकांत ठाकुर आदि उपस्थित थे. डीपीओ ने की एमडीएम चावल की जांच बनमा ईटहरी. मकदमपुर प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन चावल को 27 नवंबर को सील किया गया था. उसी चावल को शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना सह एमडीएम प्रभारी नंदकिशोर राम ने बंद कमरे सील चावल को खुलवाकर जांच किया. जांच में 30 से 33 किलोग्राम बोरा में चावल मिला. एक बोरा में लोकल सिलाई का चावल मिला. इस बात को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी को भी मामले से अवगत कराया जायेगा. संवेदक पिंटू रजक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. डीपीओ ने विद्यालय में रखे चावल को फिर से सील कर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बनमा प्रखंड के हथमंडल मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया. यहा भी लोकल सिलाई का एक बोरा चावल मिला. इससे स्पष्ट हो रहा है कि संवेदक द्वारा मनमाने रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक को चावल दिया जाता है. बीएओ ने कर्मियों से पूछा स्पष्टीकरण नवहट्टा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने विगत दो माह से अनुपस्थित चल रहे प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रोहित कुमार व मुरादपुर के किसान सलाहकार प्रांजल कुमार के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन अवरुद्ध कर दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी के पत्रांक 1842 दिनांक 30.11.2015 के आलोक में कृषि पदाधिकारी ने दोनों अनुपस्थित कर्मी का वेतन रोकते हुए कहा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुबंध समाप्त करने हेतु वरीय पदाधिकारी को लिखा जाय. अनुदान के लिए किसान कार्यालय का लगा रहे चक्कर नवहट्टा. शाहीडीह के किसान संतोष कुमार सिंह विगत एक वर्ष से जीरो टिलेज की राशि के लिए परियोजना कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को शिकायत करते हुए शाहीडीह गांव के संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में जीरो टिलेज गेहंू एवं धान में श्रीविधि धान का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. कृषि पदाधिकारी ने जल्द भुगतान कर देने की बात कही. डीएम ने बैठक कर की विद्युत विभाग की समीक्षासहरसा मुख्यालय डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने शुक्रवार को बैठक कर तीनों सब डिवीजन के राजस्व की समीक्षा की. जिसमें ईस्ट जेई का रेवेन्यु कम होने से उन्हें राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने तीनों एसडीओ को प्रतिदिन राजस्व संग्रह, छापामारी व प्राथमिकी का भी ब्यौरा देने का निर्देश दिया गया. तीनों सबडिवीजन के एसडीओ प्रोजेक्ट एवं सप्लाई के कार्यपालक अभियंता, मीटर रीडर, मीटर इंस्टालेशन एजेंसी समेत बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत मुकेश कुमार मौजूद थे. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी विद्युत उपभोक्ता के यहां के मीटर लगाने का निर्देश दिया. सभी जेई को 10 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़ाकर देने का निर्देश दिया. दोनों को मिलान के बाद जो भिन्नता आयेगी उसकी जांच किए जाने की बात कही. अवैध कनेक्शन लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई का भी निर्देश दिया. सभी वरीय उपसमाहर्ता के निर्देशालोक में जेई, एई विद्युत विभाग के की जाने वाली कार्रवाई छापामारी में कार्य करेंगे. सभी जले ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलने की भी बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें