36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज जुड़ेगा मनिहारी से

साहिबगंज जुड़ेगा मनिहारी से बड़ी खबर. 2000 करोड़ का निकला फोर लेन गंगा पुल का इ-टेंडर- 21.885 किलोमीटर लंबी होगी एनएच 133बी- इसमें छह किलाेमीटर बिहार अंतर्गत मनिहारी से नरेनपुर तक सड़क सम्मिलित है- हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बनेगा पुल – एनएचएआइ ने निकाला टेंडर – झारखंड व बिहार के विकास में मील का पत्थर […]

साहिबगंज जुड़ेगा मनिहारी से बड़ी खबर. 2000 करोड़ का निकला फोर लेन गंगा पुल का इ-टेंडर- 21.885 किलोमीटर लंबी होगी एनएच 133बी- इसमें छह किलाेमीटर बिहार अंतर्गत मनिहारी से नरेनपुर तक सड़क सम्मिलित है- हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बनेगा पुल – एनएचएआइ ने निकाला टेंडर – झारखंड व बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी यह सड़क – अब झारखंड सीधे जुड़ेगा म्यांमार तक नीरज चौधरी, देवघरसाहिबगंज गंगा पर उत्कृष्ट फोर-लेन पुल बनेगा. पुल सह सड़क निर्माण के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने शनिवार को 1905.55 करोड़ का इ-टेंडर निकाला है. एनएच-133बी के नाम से बननेवाली यह सड़क (जिसमें गंगा पर पुल भी शामिल) झारखंड के साहिबगंज से बिहार के मनिहारी के नजदीक नरेनपुर तक जायेगी. यह सड़क पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर बनेगी. इसमें साहिबगंज बायपास से गंगा पुल के रास्ते मनिहारी बायपास तक (15.885 किमी लंबी) तथा मनिहारी बायपास से छह किलोमीटर दूर नरेनपुर तक शामिल है. इस सड़क के बनने से झारखंड व उत्तर बिहार में विकास के नये द्वार खुलेंगे. झारखंड सीधे म्यामांर तक जुड़ जायेगा. इससे व्यापार के नये रास्ते खुलेंगे. गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क जुड़ेगा इस एनएच से एनएच 133बी झारखंड के लोगों के लिए लाभदायक होगा. गोविंदपुर से साहिबगंज तक बन रही हाइ स्पीड स्ट्रेट कॉरिडोर से एनएच 133बी को जोड़ा जायेगा. इससे झारखंड से अधिकांश जिले सीधे उत्तर बिहार तक सड़क के रास्ते जा सकेंगे. साहिबगंज बनेगा बड़ा व्यापार केंद्रसाहिबगंज झारखंड का एक बड़ा व्यापार केेंद्र बनने जा रहा है. साहिबगंज गंगा के पास 111 एकड़ जमीन पर 500 करोड़ की लागत बंदरगाह का निर्माण पहले से चल रहा है. बंदरगाह बनने के बाद गंगा पुल के रास्ते उत्तरी बिहार व म्यांमार तक माल भेजना आसान हो जायेगा. पुनर्वास व उन्नयन कार्य भी होगा टेंडर के अनुसार, 1905.55 करोड़ की लागत से बननेवाली इस 21.885 किलाेमीटर लंबी एनएच-133बी सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद उसके पुनर्वास के साथ उस क्षेत्र का उन्नयन व सभी छोटे-बड़े पुल-पुलियों, चौराहाें, नालियों आदि का भी पुनर्निर्माण होगा. भारत का सबसे उत्कृष्ट होगा साहिबगंज गंगा पुल साहिबगंज गंगा पर बननेवाला पुल अब तक सबसे उत्कृष्ट पुल होगा. गंगा पुल सह सड़क का निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मोड पर किया जायेगा. यही नहीं सड़क के बीच में फूलाें का पौधा लगाया जायेगा. इस सड़क पर सफर करना काफी सुहाना होने की संभावना है.नरेंद्र मोदी सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है. साहिबगंज गंगा पर पुल निर्माण की बात को लेकर विपक्ष टीका-टिप्पणी कर रही थी. अब टेंडर निकल गया है. पीएम मोदी का सपना साकार होने जा रहा है. निशकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें