महागठबंधन के सभी विधायकों का होगा नागरिक अभिनंदन जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की हुई बैठक में लिया निर्णयसहरसा मुख्यालय. जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक जिला परिषद परिसर में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार राकेश की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले से निर्वाचित हुए महागठबंधन के सभी चारो विधायकों का नागरिक अभिनंदन किए जाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा नागरिक अभिनंदन किए जाने से इस अति पिछड़ा समाज के लोगों में भी राजनीति के प्रति ललक जगेगी व युवाओं में नई सोंच व उर्जा का संचार होगा. सर्वसम्मति से नागरिक अभिनंदन समारोह को ऐतिहासिक बनाने व तिथि निर्धारण के बाद प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. अभिनंदन समारोह के लिए प्रशांत प्रियदर्शी पटेल को कोषाध्यक्ष बनाया गया. प्रकोष्ठ नेता अणु कुमार, मोहन मंडल, पिंकू मंडल, हरदेव मुखिया, दीनानाथ पटेल, दिलीप मंडल, रामपुकार मंडल, अशोकराय, गोविंद राय, दयानंद ठाकुर, मनोज शर्मा, सिकंदर महतो, राम गोपाल राय, घनश्याम सिंह, नीलम देवी व अन्य ने संबोधित किया. बैठक में बाबू साहब मंडल, मो अलाउद्दीन, सूरज महतो, दिलीप महतो, रामदेव महतो, सरिता देवी, त्रिफूल देवी, सीताराम दास, सुधीर कुमार सिंह, देवो मंडल, मनोज मंडल, पप्पू सिंह, मो इसलाम, अमिका सिंह, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार, लभेश कुमर शर्मा, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार राय, कैलाश कुमार राय व अन्य मौजूद थे. —————-अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का अभिनंदन पांच को सहरसा मुख्यालय. राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाये गये महिषी विधायक प्रो डॉ अब्दुल गफूर का पार्टी की ओर से अभिनंदन किया जायेगा. राजद के प्रदेश महासचिव रंजीत यादव ने बताया कि अभिनंदन समारोह को सफल बनाने के लिए महागंठबंधन के नेताओं की बैठक गुरुवार को शंकर चौक स्थित पोखर परिसर में बुलायी गयी है. ———–विधायक प्रेम कुमार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हर्ष व्यक्त सहरसा शहर. भाजपा व्यवसाय मंच की बैठक जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चयनित विधायक प्रेम कुमार पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया. इस मौके पर व्यवसाय मंच जिलाध्यक्ष ने कहा कि गया विधानसभा क्षेत्र से लगातार सातवीं बार विधायक बने अतिपिछड़ा समुदाय के श्री कुमार के नेतृत्व में भाजपा अतिपिछड़ों के बीच पैठ बनाने में सफल होगी. उन्होंने कहा कि बिहार के दबे, कुचले, वंचित, उपेक्षित समाज के बुनियादी सुविधाओं के लिए आवाज उठाने का काम श्री कुमार विधानसभा में करेंगे. साथ ही शहर सहित राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बढ़ने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए श्री साह ने कहा कि राज्य सरकार व प्रशासन इन घटनों पर रोक लगाये नहीं तो आंदोलन के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि जिला व्यवसाय मंच इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. बैठक में रालोसपा विधायक वसंत कुशवाहा के असामयिक निधन पर शेाक प्रकट किया गया. बैठक में दल विरोधी कार्य करने वाले नेताओं पर अनुशासनिक कार्रवाई हेतु पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. बैठक में पंकज कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मुन्ना भगत, युगल किशोर भीमसेरिया, रंजीत चौधरी, संजय साह, शक्ति गुप्ता, शशांक सुमन, रमण साह, दिनेश साह सहित अन्य शामिल थे. ————–खुलेगा संगीत व सिलाई प्रशिक्षण केंद्रसहरसा मुख्यालय. सिमरी बख्तियारपुर के खजुरी स्थित बाबाजी लक्ष्मीनाथ योगपीठ द्वारा शुक्रवार को साधना स्थल पर ही महिलाओं के लिए संगीत एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा. योगपीठ के निदेशक आचार्य प्रभाकर मिश्र ने जानकारी देते बताया कि प्रारंभन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. ——————नि:शक्त बेरोजगारों का मार्गदर्शन कैंप आजसहरसा मुख्यालय. श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा गुरुवार को गंगजला स्थित कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा वृद्ध कल्याण समिति के परिसर में कैंप लगाया जायेगा. नियोजनालय के सहायक निदेशक ने बताया कि कैंप में नि:शक्त एवं नि:शक्तों के बेरोजगार युवक व युवतियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा. —————–पोस्टॲफिस के आगे से बाइक की चोरीसहरसा मुख्यालय. गौतम नगर निवासी अधिवक्ता कन्हैया कुमार सिंह की बाइक मुख्य डाक घर के सामने से चोरी हो गई. पीडि़त अधिवक्ता ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देते बताया है कि वे अपनी हीरो होंडा बाइक (बीआर 19 ए-8405) डाक घर परिसर में लगा अंदर गये. खाते में पैसे जमा कर वापस लौटने पर बाइक गायब पाया. काफी खोजबीन भी की. लेकिन कोई पता नहीं चला. अधिवक्ता ने कहा है कि बाइक की डिक्की में उनकी काली कोट व कोर्ट डायरी भी थी. —————विश्व नि:शक्तता दिवस पर रैली आजसहरसा मुख्यालय. गंगजला स्थित कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति द्वारा विश्व नि:शक्तता दिवस के मौके पर रैली निकाली जायेगी. संस्थान के सचिव महानंद लाल दास ने कहा कि रैली गंगजला स्थित अपने कार्यालय से निकल कर थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए समाहरणालय तक जायेगी. ——————संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं स्मृति पर्व पांच को सहरसा मुख्यालय. संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं स्मृति पर्व समारोह का आयोजन शनिवार को बनगांव स्थित बाबाजी कुटी में होगा. समारोह का उद्घाटन डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल करेंगे. आयोजकों ने बताया कि स्मृति पर्व समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन होगा. इसमें क्षेत्र के लब्ध प्रसिद्ध कलाकार व कवि भाग लेंगे. समारोह में सुरेश पंकज, दुखी राम सावरिया, रामसेवक ठाकुर, रंजना सिन्हा, राजनीति रंजन, वीरेंद्र झा, विजय कुमार, उषा पासवान, संजय सारथी, सुरवा-लुढ़वा, नवल-नंद, आरती झा, अर्चना स्नेही, अमरेंद्र मिश्र आगा व धीर हेमकांत की प्रस्तुति होगी. —————उग्रतारा महोत्सव का स्मारिका आलेख आमंत्रितसहरसा शहर. श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव-2015 के आयोजन अवसर पर धरोहर स्मारिका प्रकाशन हेतु स्तरीय आलेख आमंत्रित किया गया है. इस धरोहर स्मारिका के लिए श्री उग्रतारा, भारती मंडन, महिषी एवं मिथिला की धार्मिक, दार्शनिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक चेतना पर केन्द्रित तथ्यपरक प्रमाणिक व स्तरीय आलेख सात दिसंबर तक निदेशक डीआरडीए सह संयोजक स्मारिका समिति या प्राधिकृत सदस्य मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के यहां हाथों-हाथ या डाक द्वारा अधिकतम दो हजार 500 शब्दों अथवा तीन पृष्ठों में जमा किया जा सकता है. संपादक मंडल द्वारा चयनित अभिलेखों को ही धरोहर में स्थान दिया जायेगा. —————एनसीएफसी ने की फसलों की जांच कहरा. भारतीय फसल जांच केंद्र दिल्ली के सदस्यों द्वारा जिले के कई प्रखंडों के पंचायतों में किसान के खेतों में लगे फसलों की जांच की गयी. मंगलवार को कहरा प्रखंड के बनगांव उत्तरी पंचायत के किसान संजय झा के धान की फसल की क्राप कटिंग कर धान की पैदावार की जांच की. इस दौरान सदस्य रामाशंकर शर्मा ने स्थानीय किसानों ने अन्य फसलों की पैदावार, सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं से संबंधित जानकारी ले आवश्यक जानकारी दी गयी. इस मौके पर कृषि समन्वयक कुमुदनी सिंह, चंदन कुमार, मनोज कुमार, प्रताप रंजन सहित अन्य किसान मौजूद थे.—————–अतिक्रमण मुक्त कराने को ले दिया आवेदन बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के नन्हकार गांव में बिहार सरकार की जमीन पर अवैध रूप से घर बनाने को लेकर स्थानीय सुरेश यादव एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा सौर बाजार प्रखंड सीओ रमेश कुमार एवं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. अतिक्रमणकारी ओपी पासवान, इंदल यादव, बद्री पासवान, शंभु यादव पर कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की मांग ग्रामीणों ने की है. अन्यथा आंदोलन करने की बात कही है.
BREAKING NEWS
महागठबंधन के सभी विधायकों का होगा नागरिक अभिनंदन
महागठबंधन के सभी विधायकों का होगा नागरिक अभिनंदन जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की हुई बैठक में लिया निर्णयसहरसा मुख्यालय. जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक जिला परिषद परिसर में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार राकेश की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले से निर्वाचित हुए महागठबंधन के सभी चारो विधायकों का नागरिक अभिनंदन किए जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement